scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

बांग्लादेश: समुद्र का बढ़ता जल स्तर महिलाओं को सेक्स वर्कर बनने पर कर रहा मजबूर

Bangladesh
  • 1/8

बांग्लादेश में समुद्र का बढ़ता जल स्तर वहां कई महिलाओं को सेक्स वर्कर बनने पर मजबूर कर रहा है. यह पढ़कर आपको थोड़ा अजीब जरूर लग सकता है लेकिन पूरी तरह सत्य है. स्काई न्यूज ने ऐसे इलाकों में 6 महीने तक काम करने के बाद अपनी रिपोर्ट में ये दावा किया है. रिपोर्ट के मुताबिक समुद्र के बढ़ते जलस्तर की वजह से बांग्लादेश के दक्षिण-पश्चिम तट पर महिलाओं को जीवित रहने के लिए इस काम को करने पर बाध्य होना पड़ रहा है. (सभी तस्वीरें - Getty)
 

Bangladesh
  • 2/8

स्काई न्यूज ने बताया कि दक्षिण पश्चिम तट पर जो वेश्यालय बने हैं वहां महिलाओं को "लड़कियां" कहा जाता है और घर 'काम' की जगह हैं, आराम की नहीं. वहां पहुंचने के बाद रिपोर्टर को भी महिलाओं ने पहले विदेशी ग्राहक समझ लिया. जब रिपोर्टर ने महिला को अपनी पहचान बताई तो एक महिला ने वहां रहने वाली तमाम महिलाओं की सच्चाई से उसे अवगत कराया जिसे जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे.

Bangladesh
  • 3/8

वहां प्रवीण नाम की महिला ने बताया कि कैसे समुद्र के बढ़ते जल स्तर, नदी के कटाव और चक्रवातों से उसके परिवार के घर और खेत नष्ट हो गए थे. महिला ने बताया कि वह उस वक्त 15 साल की थी और परिवार को पैसों की जरूरत थी. फिर एक दिन, एक महिला उनके पास आई और कहा, अगर वो उसके साथ जाएगी तो वो उसे एक कपड़ा कारखाने में नौकरी दिला देगी. लेकिन प्रवीण को फैक्ट्री में काम दिलाने की जगह  महिला ने बनिशंता के वेश्यालय में बेच दिया. बनिशंता बांग्लादेश के सबसे पुराने वेश्यालयों में से एक है, जो पास के मोंगला बंदरगाह के पास ग्राहकों को आकर्षित करता है.

Advertisement
Bangladesh
  • 4/8

बनिशंता वेश्यालय में करीब 100 महिलाएं काम करती हैं. कई युवतियों को यहां तस्करी कर लाया गया है क्योंकि उनके जीवन और आजीविका को जलवायु परिवर्तन के प्रभाव ने असुरक्षित बना दिया. वहां सत्तर के दशक की महिलाएं भी हैं जो अब सेक्स वर्कर का काम नहीं कर रही हैं, लेकिन वो कहीं और नहीं जाना चाहती. वहां बहुत छोटी उम्र की लड़कियों से लेकर बूढ़ी महिलाओं में एक अलग समुदाय होने की भावना पैदा हो गई है.

Bangladesh
  • 5/8

अब बनिशंता में उनके घर पर भी समुद्री जलस्तर का खतरा मंडरा रहा है. जिस जमीन पर उनका आशियाना था वहां की पट्टी गायब हो रही है. समुद्र का बढ़ता जल स्तर और नियमित बाढ़ इस वेश्यालय के किनारों को काट रही है. 

Bangladesh
  • 6/8

वहां की महिलाओं ने बताया कि एक छोटे से तूफान की वजह से भी उनके घरों में अक्सर बाढ़ आ जाती है. वे जो पैसा कमाती हैं उसे मरम्मत पर खर्च करने के लिए मजबूर हैं और कई महिलाएं अपने घरों को बचाए रखने की कोशिश में कर्ज के बोझ तले दब गई हैं.

Bangladesh
  • 7/8

वेश्यालय की प्रमुख रजिया बेगम ने कहा हम अब फंस गए हैं. सेक्स वर्कर अपने घरों को और कहीं नहीं बना सकतीं क्योंकि इसका मतलब होगा कि हम सीमा पार कर पास के गांव में पहुंच जाएं जहां निश्चित तौर पर लोग उनका स्वागत नहीं करेंगे और विरोध भी होगा. उन्होंने कहा, "यहां भूमि गायब हो रही है और यह हमारे और हमारे बच्चों के लिए एक जोखिम है. 

Bangladesh
  • 8/8

रजिया बेगम ने बताया कि यहां बंदरगाह और गुजरने वाली नावों के कारण हम पैसा कमा पाते हैं. "अगर हम यहां से चले जाएंगे तो हम ग्राहकों को खो देंगे और फिर हमारा क्या होगा?"
 

Advertisement
Advertisement