नए साल में कोहरे की मार से हाइवे खतरनाक साबित हो रहे हैं. सुबह-सुबह कोहरे के कारण विजिबिलिटी काफी कम हो जाती है जो हादसों का कारण बनती है. हाइवे पर स्पीड से चल रही गाड़ियां अक्सर ऐसे कोहरे में टकरा जाती हैं. ऐसा ही एक हादसा गुरुवार सुबह दिल्ली-जयपुर के बीच नेशनल हाइवे आठ पर हुआ जिसमें एक दर्जन वाहन आपस में टकरा गए.
2/7
अलवर जिले के बहरोड़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत नेशनल हाइवे 8 पर दूघेरा गांव
के पास कोहरे के चलते एक दर्जन वाहन आपस मे टकरा गए जिससे करीब 20 लोग घायल हुए हैं. वाहनों में टक्कर इतने जोरदार थी कि कारों के परखच्चे उड़ गए.
3/7
घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई. कारों में फंसे लोग दर्द से तड़प रहे थे. कोहरे की वजह से कुछ साफ भी नहीं दिख रहा था. हर तरफ हड़कंप मचा हुआ था.
Advertisement
4/7
एक्सीडेंट की सूचना के बाद मौके पर बहरोड़ थाना पुलिस, एनएचएआई और प्रशासन के अधिकारी पहुंचे और घायलों को एम्बुलेंस की मदद से बहरोड़ के हॉस्पिटल में
भर्ती कराया गया.
5/7
हाइवे पर कोहरे की वजह से हुए भयानक एक्सीडेंट के बाद जाम लग गया. हर तरफ गाड़ियां फंसी हुईं थीं.
6/7
बहरोड थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार ने बताया कि बहरोड़ थाना क्षेत्र के
नेशनल हाइवे आठ पर दूघेरा के पास हुए एक्सीडेंट से डेढ़ दर्जन से अधिक लोग
घायल हो गए हैं. नेशनल हाइवे पर लंबा जाम लगा है जिसको खुलवाया जा रहा है.
बहरोड़ थाना की पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर क्रेन की मदद से
क्षतिग्रस्त वाहनों को हटाने में लगे.
7/7
बताया जाता है कि कोहरे की वजह से एक के बाद एक ट्रेलर, ट्रक, डिजायर, स्कार्पियो, बोलेरो सहित 13 वाहन आपस में टकरा गए.