जम्मू-कश्मीर से करगिल होते हुए लेह तक की करीब 33 किलोमीटर का यह प्रोजेक्ट दो भागों में बंटा है. पहले 18.50 किलोमीटर की सड़क बनेगी. दूसरे हिस्से में करीब 14.15 किलोमीटर की जोजिला पास सुरंग बनेगी. यह 9.5 मीटर चौड़ी, 7.57 मीटर ऊंची और 2 लेन की होगी. (फोटोः aajtak.in)