पाकिस्तान आए दिन किसी ना किसी चीज को लेकर सुर्खियों में रहता है. अब कराची में बदमाशों ने जो किया वो एक बार फिर चर्चा का विषय बन गया है. दरअसल कराची शहर के एक रेस्टोरेंट में गए और वहां पहले पेट भरकर पुलाव खाया और कोल्ड ड्रिंक पी. इसके बाद जब उनका मन भर गया तो वहां लूटपाट शुरू कर दी और वहां से करीब 65 हजार रुपये लेकर फरार हो गए. (सांकेतिक तस्वीर/Getty)
घटना कराची के बहादुराबाद इलाके की है जहां बदमाशों ने लूट की इस बड़ी वारदात को अंजाम दिया. अपराधी दो मोटरसाइकिल पर सवार होकर रेस्टोरेंट में ग्राहक की तरह आए थे. (सांकेतिक तस्वीर/Getty)
लुटेरों में से एक बाहर इंतजार कर रहा था, जबकि उसके तीन साथी अंदर गए और 0.15 मिलियन रुपये लेकर भाग गए. सभी लुटेरे सलवार कमीज पहने हुए थे. (सांकेतिक तस्वीर/Getty)
लुटेरों ने कोरोना वायरस महामारी को लेकर सरकार द्वारा निर्धारित सुरक्षा प्रोटोकॉल के तहत फेस मास्क पहने हुए थे. वारदात को अंजाम देने से ठीक पहले उनमें से एक ने पुलाव ऑर्डर किया, जबकि दो अन्य लोगों ने कोल्ड ड्रिंक लाने के लिए कहा. दो संदिग्ध मोबाइल फोन का इस्तेमाल कर रहे थे और आसपास के इलाके पर नजर रख रहे थे. (सांकेतिक तस्वीर/Getty)
वहीं कराची में ही एक और दिलचस्प घटना देखने को मिली. एक लुटेरे को कराची में एक डिलीवरी ब्वॉय को गले लगाकर छीनी गई संपत्ति लौटाते हुए देखा गया. (सांकेतिक तस्वीर/Getty)
घटना कराची की अल्फाला सोसाइटी की है जहां एक कथित लुटेरे को डिलीवरी ब्वॉय से छीनी गई संपत्ति लौटाते हुए देखा गया था. (सांकेतिक तस्वीर/Getty)
दिलचस्प बात यह है कि इसके बाद बदमाश ने डिलीवरी राइडर को गले से भी लगा लिया. (सांकेतिक तस्वीर/Getty)