scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

राजस्थान: खाली बंदूक से बैंक लूटने पहुंचा बदमाश, मैनेजर के जीजा ने ऐसे पकड़वाया

 खाली बंदूक से बैंक लूटने पहुंचा बदमाश
  • 1/5

राजस्थान के सीकर में बैंक लूटने आए बदमाश को पुलिस ने रंगे हाथों पकड़ लिया. दरअसल सीकर उद्योग नगर थाना इलाके में स्थित केनरा बैंक को एक अपराधी लूटने की कोशिश कर रहा था. (इनपुट- सुशील जोशी)

 खाली बंदूक से बैंक लूटने पहुंचा बदमाश
  • 2/5

सुबह करीब 10 बजे बैंक खुलते ही लुटेरा हथियार सहित दाखिल हुआ और बैंक कर्मचारियों को बंधक बनाकर उनसे एक करोड़ से ज्यादा की नकदी और 15 से 20 किलो सोना बैग में डलवा लिया. जब बदमाश बैंक को लूटने पहुंचे थे उससे ठीक एक मिनट पहले बैंक प्रबंधक सुमन हनुमानगढ़ में रहने वाले अपने जीजा डॉ महेश सारण से बात कर रहे थे और उन्होंने बिना फोन काटे ही उसे टेबल पर रख दिया था. 

 खाली बंदूक से बैंक लूटने पहुंचा बदमाश
  • 3/5

लुटेरा जैसे ही उनके केबिन में घुसा और धमकाने लगा उसकी आवाज सुनकर बैंक प्रबंधक के जीजा पूरा माजरा समझ गए. इस बात की भनक उस लुटेरे को नहीं हुई कि फोन पर कोई उसकी बात सुन रहा है. बैंक प्रबंधक के बहनोई ने फौरन फोन काटकर बैंक में हो रहे सारे घटनाक्रम की जानकारी उद्योग नगर थाने के एसआई को दी.
 

Advertisement
 खाली बंदूक से बैंक लूटने पहुंचा बदमाश
  • 4/5

लूट की खबर मिलते ही एसआई कंचन कांस्टेबल दुर्गा राम, कांस्टेबल देवीलाल और ड्राइवर राय बहादुर के साथ गाड़ी से रवाना हुईं और 7 से 8 मिनट के बीच जयपुर रोड स्थित केनरा बैंक पहुंच गईं 
 

 खाली बंदूक से बैंक लूटने पहुंचा बदमाश
  • 5/5

बैंक पहुंचते ही कांस्टेबल दुर्गा राम गाड़ी से उतर कर आरोपी के पीछे भागे और एसआई गाड़ी से ही बदमाश का पीछा करने लगीं. पुलिस को डराने के लिए आरोपी ने बंदूक भी तान दी लेकिन पुलिसवाले डरे नहीं और आखिरकार उसे दबोच ही लिया. जांच के बाद सामने आया कि लुटेरा जिस बंदूक के बल पर बैंककर्मियों को बंधक बनाकर पैसे लूटने की कोशिश कर रहा था उसमें गोली भी नहीं थी.

Advertisement
Advertisement