scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

रोबोट सोफिया ने बनाई पेंटिंग, कीमत लगाई गई पांच करोड़ रुपये

रोबोट सोफिया ने बनाई पेंटिंग
  • 1/6

किसी देश की नागरिकता पाने वाली दुनिया की पहली रोबोट सोफिया एक बार फिर सुर्खियों में है. सोफिया इन दिनों अपनी बनाई पेंटिंग को लेकर चर्चा का विषय बनी हुई हैं. सोफिया ने खुद की एक डिजिटल पेंटिंग बनाई है और उसे रिकॉर्ड 5 करोड़ रुपये से अधिक कीमत में नीलाम किया गया है. (File Photo: Getty)

रोबोट सोफिया ने बनाई पेंटिंग
  • 2/6

दरअसल, एबीसी न्यूज की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इटली के मशहूर डिजिटल आर्टिस्ट एन्ड्रिया बोनाकेटो के साथ भागीदारी में सोफिया ने 'सोफिया इंस्टेंशिएसन' शीर्षक से अपना ही पोर्टेट बनाया. इसकी नीलामी में कीमत इतनी लगाई गई कि सब हैरान रह गए. (File Photo: Getty)

रोबोट सोफिया ने बनाई पेंटिंग
  • 3/6

रिपोर्ट के मुताबिक इस डिजिटल आर्टवर्क को नॉन फंजिबल टोकंस के तौर पर 6,88,888 डॉलर यानी करीब 5 करोड़ रुपये में नीलाम किया गया. माना जा रहा है कि यह पहली बार है जब किसी रोबोट द्वारा बनाई गई कलाकृति को इतनी बड़ी कीमत मिली हो. (File Photo: Getty)

Advertisement
रोबोट सोफिया ने बनाई पेंटिंग
  • 4/6

बताया गया है कि सोफिया की बनाई इस डिजिटल कलाकृति को खरीदने वाले का नाम उजागर नहीं किया गया है. नीलामी के मौके पर सोफिया ने कहा कि मैं रोबोटिक्स जैसी नई तकनीकों के प्रति लोगों की प्रतिक्रिया से बहुत उत्साहित हूं और इन रचनाओं का हिस्सा बनकर बहुत खुश हूं. (File Photo: Getty)

रोबोट सोफिया ने बनाई पेंटिंग
  • 5/6

गौरतलब है कि मोस्‍ट ह्यूमेनॉयड रोबोट के तौर पर दुनियाभर में शोहरत पाने वाली सोफिया रोबोट को सबसे पहले 2016 में दुनिया के सामने पेश किया गया था. मानव जैसी खूबियों से लैस होने के कारण इसे सबसे उत्‍तम रोबोट माना जाता है. रोबोटिक साइंस में महारत रखने वाले हांगकांग के डेविड हैंसन की कंपनी हैंसन रोबोटिक्‍स ने सोफिया रोबोट को विकसित किया है. (File Photo: Getty)

रोबोट सोफिया ने बनाई पेंटिंग
  • 6/6

सोफिया एक ह्यूमेनॉयड रोबोट है, सोफिया रोबोट अपने हावभाव, समझने की शक्ति, मानव की तरह बातचीत करने जैसी तमाम खूबियों की वजह से दुनियाभर में मशहूर है. सोफिया को सउदी अरब ने 2017 में नागरिकता भी दी थी. (File Photo: Getty)

Advertisement
Advertisement