scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

प्रैक्टिस के दौरान हेल‍िकॉप्टर से ग‍िरी रॉकेट जैसी चीज, सर्च ऑपरेशन में म‍िला तो न‍िकला बम

प्रैक्टिस उड़ान में हेल‍िकॉप्टर से ग‍िरी रॉकेटनुमा चीज, कई घंटों बाद सर्च ऑपरेशन में म‍िला तो न‍िकला बम
  • 1/5

भारतीय वायुसेना के एडवांस लाइट हेलिकॉप्टर (एएलएच) ने जैसलमेर की पोकरण फायरिंग रेंज में फायरिंग प्रैक्टिस के लिए शुक्रवार को दिन में उड़ान भरी थी. उड़ान के दौरान भणियाणा थाना के अन्तर्गत झलरिया, मेड़वा, बारट का गांव, इंदिरानगर आदि क्षेत्र के बीच में हेल‍िकॉप्टर से एक रॉकेटनुमा वस्तु नीचे गिर गई. (जैसलमेर से व‍िमल भाट‍िया की र‍िपोर्ट) 

प्रैक्टिस उड़ान में हेल‍िकॉप्टर से ग‍िरी रॉकेटनुमा चीज, कई घंटों बाद सर्च ऑपरेशन में म‍िला तो न‍िकला बम
  • 2/5

करीब एक फीट लंबे व 4 से 5 किलो वजनी इस रॉकेट में बारूद भरा हुआ है. हालांकि गिरने के बाद यह रॉकेट फटा नहीं. किसी प्रकार का कोई हादसा न हो, इसके लिए वायुसेना द्वारा आसपास के ग्रामीणों को सूचित भी किया गया व नजदीकी भणियाना पुलिस स्टेशन को इस संबंध में जानकारी भी दी.

प्रैक्टिस उड़ान में हेल‍िकॉप्टर से ग‍िरी रॉकेटनुमा चीज, कई घंटों बाद सर्च ऑपरेशन में म‍िला तो न‍िकला बम
  • 3/5

वायुसेना द्वारा अपने स्तर पर स्थानीय ग्रामीणों की मदद से सर्च अभियान भी चलाया गया तथा ग्रामीणों से कहा भी कि ऐसी किसी प्रकार की वस्तु के देखे जाने पर उसे छुएं नहीं बल्कि नजदीकी पुलिस स्टेशन को इस संबंध में सूचना दें ताकि कोई हादसा घटित ना हो.

Advertisement
प्रैक्टिस उड़ान में हेल‍िकॉप्टर से ग‍िरी रॉकेटनुमा चीज, कई घंटों बाद सर्च ऑपरेशन में म‍िला तो न‍िकला बम
  • 4/5

भणियाणा थानाधिकारी खेताराम गोदारा ने बताया कि वायुसेना के अधिकारियों ने उन्हें सूचित किया है कि कलाऊ गांव से जैसलमेर की तरफ जा रहे हेलिकॉप्टर से एक वस्तु गिरी है, जिसमें बारूद है व 1-1.25 फीट लंबा है. वह चीज वैसे नहीं फटेगी लेकिन उसके साथ छेड़खानी करने या उस पर चोट करने से फट सकता है. इसके मद्देनजर उन्होंने आसपास के थाना क्षेत्र के ग्रामीणों से अनुरोध किया है क‍ि इस प्रकार की वस्तु के देखे जाने पर तुरंत पुलिस को सूचना दें ताकि इसका निस्तारण किया जा सके.

प्रैक्टिस उड़ान में हेल‍िकॉप्टर से ग‍िरी रॉकेटनुमा चीज, कई घंटों बाद सर्च ऑपरेशन में म‍िला तो न‍िकला बम
  • 5/5

बाद में सर्च अभ‍ियान की मदद से उस चीज को खोज ल‍िया गया. वह एक छोटा रॉकेट था जो हेल‍िकॉप्टर में से ग‍िर गया था. जोधपुर जिले के बालेसर उपखंड के चांचलवा गांव में भैरो सिंह के खेत में हेल‍िकॉप्टर से गिरा हुआ रॉकेट म‍िला. वायुसेना की टीमें इसे  शुक्रवार से तलाश कर रही थीं. 
 

Advertisement
Advertisement