scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

25 द‍िन से थाने के लॉकअप में दो मुर्गे, सट्टेबाजों के साथ पकड़कर क‍िया गया बंद

25 द‍िन से थाने के लॉकअप में दो मुर्गे, सट्टेबाजों के साथ पकड़कर क‍िया गया बंद
  • 1/5

तेलंगाना में एक अजीब मामला सामने आया है, जहां दो मुर्गे 25 द‍िन से थाने के लॉकअप में बंद हैं और अपनी र‍िहाई का इंतजार कर रहे हैं. ज‍िन सट्टेबाजों के चक्कर में इन्हें पकड़कर लाया गया था, वह तो जमानत लेकर बाहर न‍िकल गए लेक‍िन मुर्गे लॉकअप में रह गए.

25 द‍िन से थाने के लॉकअप में दो मुर्गे, सट्टेबाजों के साथ पकड़कर क‍िया गया बंद
  • 2/5

यह मामला तेलंगाना के खम्मम ज‍िले का है, जहां म‍िद‍िगोंडा पुल‍िस स्टेशन के अंदर यह मुर्गे प‍िछले 25 द‍िनों से लॉकअप में बंद हैं. पुल‍िस ने इन्हें 10 जनवरी को पकड़ा था.
 

25 द‍िन से थाने के लॉकअप में दो मुर्गे, सट्टेबाजों के साथ पकड़कर क‍िया गया बंद
  • 3/5

दरअसल, संक्रात‍ि फेस्ट‍िवल के दौरान मुर्गों की लड़ाई का खेल चल रहा था ज‍िसपर सट्टेबाजी हो रही थी. पुल‍िस ने इन सट्टेबाजों पर रेड मारी और 10 लोगों को मौके से अरेस्ट क‍िया. साथ में दो मुर्गे और एक बाइक भी जब्त की.

Advertisement
25 द‍िन से थाने के लॉकअप में दो मुर्गे, सट्टेबाजों के साथ पकड़कर क‍िया गया बंद
  • 4/5

बाद में सभी सट्टेबाज जमानत लेकर बाहर न‍िकल गए लेक‍िन मुर्गों पर क्लेम करने कोई नहीं आया. यह मुर्गे केस के सबूत के रूप में थाने में बंद हैं. 

25 द‍िन से थाने के लॉकअप में दो मुर्गे, सट्टेबाजों के साथ पकड़कर क‍िया गया बंद
  • 5/5

इस बारे में पुल‍िस का कहना है क‍ि इन मुर्गों को स‍िर्फ केस की ह‍ियर‍िंग के बाद ही छोड़ा जा सकता है. मुर्गों के छोड़ने के आदेश म‍िलने के बाद इनकी बोली लगेगी और जो ज्यादा बोली लगाएगा, उसे दोनों मुर्गे दे द‍िए जाएंगे. (Representative image) 

Advertisement
Advertisement