scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

अब आगरा की 'रोटी वाली अम्‍मा' का वीडियो वायरल, 20 रुपये में खिलाती हैं खाना

रोटी वाली अम्‍मा का इमोशनल वीडियो वायरल.
  • 1/5

आगरा की रोटी वाली अम्मा इन दिनों परेशान हैं. रोटी वाली अम्मा के नाम से फेमस भगवान देवी के पति का निधन हो चुका है और दो बेटे हैं जो अम्मा को अपने साथ नहीं रखते हैं. जिसके कारण अम्मा अपना पेट भरने के लिए दूसरों का पेट भर कर गुजारा कर रही हैं.

रोटी वाली अम्‍मा का इमोशनल वीडियो वायरल.
  • 2/5

एएनआई के मुताबिक अम्मा का वीडियो भी वायरल हो चुका है पर कोई ज्यादा असर नहीं पड़ा. अम्मा लोगों को 20 रुपये में एक प्‍लेट दाल, सब्जी, चावल और रोटी खिलाती हैं और उसी से जो कमाई हो जाती है उसमें अपना गुजारा कर रही हैं. 

रोटी वाली अम्‍मा का इमोशनल वीडियो वायरल.
  • 3/5

अम्मा पिछले करीब 14 -15  द‍िनों से इस तरह लोगों को खाना खिला रही हैं. अम्मा के पास रोटी खाने के लिए मजदूर, रिक्‍शे वाले आते हैं पर वो भी अब कम ही आ रहे हैं, जिससे अम्मा परेशान हैं.

Advertisement
रोटी वाली अम्‍मा का इमोशनल वीडियो वायरल.
  • 4/5

सड़क किनारे होने के चलते अम्मा को कभी भी वहां से हटा दिया जाता है. रोटी वाली अम्मा का कहना है कि मेरा कोई साथ नहीं दे रहा है. अगर कोई साथ देता तो ऐसी स्थिति में नहीं होती.

रोटी वाली अम्‍मा का इमोशनल वीडियो वायरल.
  • 5/5

अम्‍मा ने कहा कि मैं लोगों को खाना खिलाकर अपना गुजारा कर रही हूं. आए दिन यहां से भी हटा दिया जाता है तो फिर में कहा जाऊं, मुझे कहीं कोई एक दुकान मिल जाए जिसमें अपना गुजारा करती रहूं.

Advertisement
Advertisement