scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

जब समंदर किनारे प्रिसेंस डायना ने अपनी जुड़वां भांजियों को 'बचाया' था

Princess diana niece
  • 1/7

रॉयल फैमिली से ताल्लुक रखने वाली राजकुमारी डायना की कुछ सालों पहले एक एक्सीडेंट में मौत हो गई थी. वे अपने बेबाक विचारों, ग्लैमरस इमेज और एक्टिविज्म के चलते दुनिया भर में इंटरनेशनल आइकॉन के रूप में लोकप्रिय थीं. उन्हें लेकर हाल ही में उनकी जुड़वां भांजियों ने यादें साझा कीं. (फोटो क्रेडिट: getty images)

Princess diana niece
  • 2/7

प्रिसेंस डायना की जुड़वां भांजियां उनके छोटे भाई स्पेन्सर की बेटियां हैं. इन जुड़वां बहनों ने हाल ही में हैलो मैगजीन को दिए गए इंटरव्यू में प्रिसेंस डायना से जुड़ी यादों को साझा किया है. एलिजा और एमिलिया ने बताया कि जब प्रिसेंस डायना की मौत हुई, तब उनकी उम्र केवल पांच साल थी. (फोटो क्रेडिट: getty images)

Princess diana niece
  • 3/7

एलिजा ने प्रिसेंस डायना से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा भी साझा किया. उन्होंने कहा कि हम लोग एक बीच पर ट्रिप करने गए हुए थे और अचानक वहां कई पत्रकारों की भीड़ आ गई थी. हम काफी छोटे थे और इतने लोगों को आता देखकर काफी घबराहट भी हो रही थी. (फोटो क्रेडिट: getty images)

Advertisement
Princess diana niece
  • 4/7

उन्होंने आगे कहा कि दरअसल हम दोनों बहनें ही वो भीड़ देखकर थोड़ा घबरा गए थे लेकिन डायना ने हमारा ध्यान भटकाते हुए कहा था कि जो भी पहले कार तक पहुंचेगा उसे गिफ्ट मिलेगा. इससे हम दोनों काफी रिलैक्स हो गए थे और पत्रकारों की भीड़ से डरने की जगह हमारा पूरा फोकस गाड़ी तक पहुंचने में लग गया था. (फोटो क्रेडिट: getty images)

Princess diana niece
  • 5/7

एलिजा ने कहा कि डायना आंटी के जाने से जो क्षति मेरे परिवार और मेरे पिता को पहुंची थी, उसे मैं बचपन में नहीं समझ पाई थी. मुझे उनकी प्रभावशाली पर्सनैलिटी के बारे में काफी समय बाद ही पता चला था लेकिन वे हमारे लिए बचपन से ही बहुत खास थीं. (फोटो क्रेडिट: Getty images)
 

Princess diana niece
  • 6/7

गौरतलब है कि एमिलिया और एलिजा की एक बड़ी बहन किटी स्पेंसर भी है. वो एक मॉडल हैं वही एमिलिया एक वेडिंग प्लानर बनना चाहती हैं. एलिजा भी ग्लैमर इंडस्ट्री से दूर इंटीरियर डिजाइनर के तौर पर अपना करियर बनाना चाहती हैं. (फोटो क्रेडिट: Getty images)

Princess diana niece
  • 7/7

इन तीनों बहनों ने साल 2011 में प्रिंस विलियम और केट मिडिलटन की साल 2011 में हुई शादी को भी अटेंड किया था. एलिजा ने कहा कि मुझे इस बात का कभी-कभी मलाल होता है कि मैं डायना आंटी के साथ ज्यादा वक्त नहीं बिता पाई. मेरे दिल में उनके लिए काफी स्पेशल यादें बसी हुई हैं. (फोटो क्रेडिट: एलिजा स्पेंसर इंस्टाग्राम)
 

Advertisement
Advertisement