रूस अक्टूबर से अपने देश में बड़े पैमाने पर कोरोना वायरस वैक्सीनेशन प्रोग्राम शुरू करने जा रहा है. रूस अमेरिका, ब्रिटेन और चीन से वैक्सीन बनाने में आगे निकल गया है. रूसी कोरोना वैक्सीन की सप्लाई भारत को भी मिल सकती है.
theguardian.com की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत, ब्राजील और सऊदी अरब जैसे देशों के साथ रूस वैक्सीन की बिक्री की डील कर सकता है. रूसी अधिकारियों ने कहा है कि भारत सहित कई देशों ने उनकी वैक्सीन खरीदने में रुचि दिखाई है.
रूस का कहना है कि वह अगले महीने यानी सितंबर में वैक्सीन का उत्पादन शुरू कर देगा और अक्टूबर से देश में बड़े पैमाने पर वैक्सीनेशन कैंपेन शुरू होंगे. खास बात ये है कि वैक्सीन ट्रायल में तेजी लाने के लिए रूस में रिसर्चर्स ने खुद को भी वैक्सीन लगवा ली थी.
वहीं, अमेरिका-ब्रिटेन की कोरोना वैक्सीन ट्रायल के बारे में काफी जानकारी प्रकाशित की गई है, लेकिन रूस की वैक्सीन के बारे में सीमित जानकारी ही सामने आ पाई है. अपुष्ट रिपोर्ट्स में यह भी कहा जा रहा है कि एक रूसी वैक्सीन देश के अमीर लोगों को मिलने भी लगी है.
रूस के व्यापार मंत्री डेनिस मैन्तुरोव ने कहा है कि एक महीने में रूस वैक्सीन की लाखों खुराक का उत्पादन कर सकता है. उन्होंने कहा कि एक कंपनी रूस में तीन जगहों पर उत्पादन की तैयारी कर रही है. इससे पहले रूस के स्वास्थ्य मंत्री मिखैल मुराश्को ने कहा था कि क्लिनिकल ट्रायल पूरा हो गया है और अब कागजी कार्रवाई की जा रही है.