रूस ने राष्ट्रपति पुतिन के 68वें जन्मदिन के मौके पर त्सिरकोन हाइपरसोनिक क्रूज मिसाइल का सफल परीक्षण किया. मिसाइल ने बारेंट्स सी में एक लक्ष्य को सफलतापूर्वक मार गिराया. रूसी सेना के एक वरिष्ठ कमांडर ने बुधवार को इसकी जानकारी दी.
वीडियो लिंक द्वारा पुतिन से बात करते हुए, सेना के सामान्य कर्मचारियों के प्रमुख वालेरी गेरासिमोव ने कहा कि मंगलवार को उत्तरी रूस के सफेद सागर में ये परीक्षण गोर्शकोव पोत से किया गया.
राष्ट्रपति पुतिन ने आर्कटिक में रूस की सैन्य उपस्थिति का समर्थन करने का संकल्प लिया है. पुतिन ने मार्च 2018 के भाषण में हाइपरसोनिक मिसाइलों और रूसी हथियारों की एक नई पीढ़ी को इस्तेमाल में लाने की चर्चा की थी. उन्होंने क्रूज मिसाइल के सफल परीक्षण की प्रशंसा की.
पुतिन ने गेरासिमोव को बताया, "यह न केवल सशस्त्र बलों के लिए, बल्कि पूरे रूस के लिए, एक बड़ी उपलब्धि है." रूस और अमेरिका के बीच हथियार नियंत्रण को लेकर तनाव के बीच त्सिरकोन परीक्षण हुआ हैं. बता दें कि दोनों देशों के बीच प्रमुख परमाणु हथियार संधि फरवरी में समाप्त होने वाली है.
गेरासिमोव ने कहा कि मिसाइल ने मैक 8 से अधिक की हाइपरसोनिक गति तक पहुंचने के बाद साढ़े चार मिनट में 450 किलोमीटर (280 मील) की दूरी से लक्ष्य को अपना निशाना बनाया. उन्होंने कहा कि परीक्षण जारी रहेंगे और उन परीक्षणों के पूरा होने पर रूस के युद्ध पोत और पनडुब्बियां को मिसाइल से लैस किया जाएगा. रूस ने जनवरी में पहली बार सैन्य पोत से सफलतापूर्वक मिसाइल का परीक्षण किया था.