रूस ने पहली बार परमाणु पनडुब्बी से लॉन्च किए जाने वाले घातक जिरकोन हाइपरसोनिक मिसाइल का सफल परीक्षण किया है. रूस ने परीक्षण के सफल होने के बाद खुद इसकी घोषणा की है. (तस्वीर - Getty)
मास्को रक्षा मंत्रालय के अनुसार, 6,670mph पावर वाले हाइपरसोनिक मिसाइल ने बैरेंट्स सागर में एक लक्ष्य को सफलतापूर्व मार गिराया. इसको लेकर दावा किया गया है कि मिसाइल की स्पीड 9 मैक से सभी ज्यादा है और पूरे पश्चिमी कमांड को सुरक्षित करने में कारगर है. (तस्वीर - AP)
मंत्रालय द्वारा जारी किए गए वीडियो फुटेज में सफेद सागर में मौजूद परमाणु पनडुब्बी सेवेरोडविंस्क से पहली बार इस मिसाइल को लॉन्च किया गया. उस वक्त पनडुब्बी समुद्र के ऊपरी सतह पर थी. (तस्वीर - Getty)
यह मिसाइल राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की नई पीढ़ी के रूसी हथियार और तकनीक का हिस्सा है. यही वजह है कि 'रूसी नौसेना ने सेवेरोडविंस्क परमाणु पनडुब्बी से जिरकोन हाइपरसोनिक मिसाइल का पहला परीक्षण किया. एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि मिसाइल का परीक्षण बैरेंट्स सागर में एक सशर्त समुद्री लक्ष्य पर किया गया था. (तस्वीर - Getty)
रूस के जिरकोन हाइपरसोनिक मिसाइल के सफल परीक्षण को उन्नत मिसाइलों और नई हथियारों की दौड़ में अमेरिका और उत्तर कोरिया के बीते दिनों किए गए टेस्टिंग का जवाब माना जा रहा है. बता दें कुछ दिनों पहले उत्तर कोरिया और अमेरिका ने अपने स्वयं के हाइपरसोनिक हथियारों का परीक्षण किया था. (तस्वीर - Getty)
रूस ने कहा कि पिछले हफ्ते उसने एक फ्रिगेट एडमिरल गोर्शकोव और एक तटीय पर्वत से नए जमाने की मिसाइल का परीक्षण पूरा कर लिया था, लेकिन इसे अब तक पनडुब्बी से लॉन्च नहीं किया गया था. (तस्वीर - Getty)
रूसी घोषणा पिछले हफ्ते पेंटागन की घोषणा के बाद हुई है. पेंटागन की तरफ से हवा में हाइपरसोनिक हथियार का परीक्षण किया गया था जो ध्वनि की गति से पांच गुना तेज गति से हमला करने में सक्षम है. (तस्वीर - Getty)
मॉस्को के राज्य-नियंत्रित टीवी चैनल ने जिरकोन हाइपरसोनिक मिसाइल को परमाणु युद्ध की स्थिति में तटीय अमेरिकी शहरों को मिटा देने के लिए व्लादिमीर पुतिन की पसंद के हथियार के रूप में वर्णित किया है. उन्होंने मिसाइल को 'दुनिया में कहीं भी वास्तव में अद्वितीय' घोषित किया है, और रूसियों ने दावा किया है कि यह पश्चिमी रक्षा कमांड का 'अजेय' हथियार है. (तस्वीर - Getty)