रूस में एक अरबपति कारोबारी की बेटी की बेहद ऊंची बिल्डिंग की खिड़की से गिर जाने से मौत हो गई. इसके बाद रूसी मीडिया में मौत को लेकर आपराधिक साजिश की अटकलें लगाई जा रही हैं. हालांकि 19 साल की वलेरिया शापिलेंको के पिता ने किसी साजिश से इनकार किया और लोगों से अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील की है. (तस्वीर - Getty)
'टेक्नो पार्कों' नेटवर्क के मालिक और मृतक युवती के पिता ने कहा कि बेटी एक हाई राइज बिल्डिंग में अपने बेडरूम की खिड़की से दुर्भाग्यवश नीचे गिर गई जिसमें उसकी दुखद मौत हो गई. इसमें कुछ 'आपराधिक' होने जैसा नहीं है. (तस्वीर - Getty)
19 साल की वलेरिया शापिलेंको का शव टॉवर ब्लॉक में उसके घर के नीचे पाया गया था. जांच एजेंसियां इस हाई प्रोफाइल मौत की जांच में जुटी हुई है. पिता ने रूसी मीडिया में अपनी बेटी के 19वें जन्मदिन के ठीक अगले दिन दोपहर 1 बजे वलेरिया की मौत में किसी भी साजिश की संभावना को सिरे से खारिज कर दिया. (फाइल फोटो)
रिपोर्ट्स के मुताबिक पिता ने बताया कि जब उन्होंने बेटी की चीख सुनी थी और वह जब बेडरूम में भाग कर गए तो खिड़की खुली हुई थी. पुलिस के मुताबिक, टॉवर के नीचे उसका शव मिला. उन्होंने कहा, "यह मेरे और मेरे परिवार के लिए बहुत मुश्किल दौर है, गलत सूचना फैलने से बचने के लिए, मुझे लोगों को यह संदेश देने के लिए मजबूर होना पड़ा.'' (तस्वीर - Getty)
उन्होंने कहा, 'मैं देख रहा हूं कि कैसे कुछ मीडिया संस्थान सूचनाओं की गलत व्याख्या करने की कोशिश कर रहे हैं, इसे कुछ विकृत और एक आपराधिक घटना के रूप में पेश करने की कोशिश कर रहे हैं. पुलिस सूत्रों ने कहा है कि शुरुआती जांच में 'संघर्ष का कोई निशान नहीं मिला', लेकिन जांच जारी है. कोई सुसाइड नोट नहीं मिला और दोस्तों ने कहा कि उसके आत्मघाती होने के कोई संकेत नहीं थे. मृतक युवती के पिता ने कहा, 'वह एक परी, एक आदर्श बेटी और दुनिया में सबसे दयालु, सहानुभूतिपूर्ण व्यक्तित्व की लड़की थी,' पिता ने मीडिया से कहा कि उसकी मौत पर अटकलें लगाकर बेटी को बदनाम न करें. (तस्वीर - Getty)