scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

पवित्र पहाड़ पर शूट किया एडल्ट वीडियो, अब पुलिस को ही चैलेंज दे रही ये स्टार

tourist couple adult video
  • 1/8

रूस की एडल्ट मूवी स्टार वेरोनिका त्रोशीना जबरदस्त विवादों में चल रही हैं. उन्होंने इंडोनेशिया में पवित्र पहाड़ी में एडल्ट वीडियो बनाया और इसे अपने सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया. इस वीडियो के वायरल होने के बाद इंडोनेशियन पुलिस सतर्क हो चुकी है लेकिन ये एडल्ट स्टार अब भी सोशल मीडिया पर एक्टिव है.
(वेरोनिका त्रोशीना/टिकटॉक)

tourist couple adult video
  • 2/8

वेरोनिका ने ये वीडियो अपने पार्टनर के साथ बनाया था. ये कपल रूस की राजधानी मॉस्को से करीब 165 मील दूर रायबिंस्क का रहने वाला है. वेरोनिका इस वीडियो के सहारे वायरल हो चुकी हैं और यही कारण है कि उन्होंने इंडोनेशिया पुलिस को चुनौती देते हुए तंज कसा है..(वेरोनिका त्रोशीना/टिकटॉक)

tourist couple adult video
  • 3/8

दरअसल वेरोनिका सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. वे अक्सर अपनी लाइफ से जुड़े अपडेट्स इंस्टाग्राम, टिकटॉक और ट्विटर जैसे प्लेटफॉर्म्स पर देती रही हैं. उन्होंने टिकटॉक पर अपना स्टेटस अपडेट करते हुए लिखा है- आपने कहीं ना कहीं तो मुझे देखा ही होगा. इसके अलावा वे अरेस्ट होने से बेपरवाह होकर सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी पोस्ट कर चुकी हैं. (वेरोनिका त्रोशीना/टिकटॉक)

Advertisement
tourist couple adult video
  • 4/8

रिपोर्ट्स के अनुसार, वेरोनिका ने ये स्टेट्स अपने वीडियो के 1 मिलियन व्यूज पूरे हो जाने पर बदला है और वे इस स्टेटस के सहारे वेरोनिका इंडोनेशिया की पुलिस को चुनौती दे रही है. वही पुलिस अब भी इस मामले में इस कपल की तलाश कर रही है और पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या ये कपल अब भी इंडोनेशिया में है. (वेरोनिका त्रोशीना/टिकटॉक)

tourist couple adult video
  • 5/8

स्थानीय मीडिया के अनुसार, ये वीडियो इस कपल ने कुछ महीनों पहले शूट किया था लेकिन कुछ समय पहले ही इस वीडियो को लेकर इंडोनेशिया में विवाद होना शुरू हुआ है. इस वीडियो को माउंट बाटूर में शूट किया गया है. पवित्र पहाड़ी होने के चलते स्थानीय लोगों में वीडियो को लेकर गुस्सा है. (वेरोनिका त्रोशीना/टिकटॉक)

tourist couple adult video
  • 6/8

गौरतलब है कि ये पहली बार नहीं है जब किसी मॉडल या एडल्ट स्टार ने इस तरह की प्रतिक्रिया दी हो. इससे पहले ब्राजील की एक प्लेबॉय मॉडल भी अपने फोटोशूट के चलते विवादों में थीं. ल्युआना नाम की इस मॉडल ने दुबई के एक रेगिस्तान में टॉपलेस फोटोशूट कराया था. (प्रतीकात्मक तस्वीर/Pexels)

tourist couple adult video
  • 7/8

इस फोटोशूट को उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर दिया था जिसके बाद वे काफी विवादों में आ गई थीं. हालांकि उन्होंने इन तस्वीरों के लिए माफी मांगने से इंकार कर दिया था और कहा था कि वे इस फोटोशूट के सहारे किसी को शर्मिंदा नहीं करना चाहती हैं और उन्हें नहीं लगता है कि उन्होंने कुछ गलत किया है. (प्रतीकात्मक तस्वीर/Pexels)
 

tourist couple adult video
  • 8/8

बता दें कि इंडोनेशिया की तरह ही दुबई में भी सार्वजनिक शालीनता को लेकर लोग काफी संवेदनशील हैं और पब्लिक प्लेस में महिलाएं अक्सर डिसेंट ड्रेस कोड को फॉलो करती हैं और स्वीमिंग सूट्स सिर्फ स्वीमिंग पूल्स या बीच तक ही सीमित होते हैं और यहां स्थानीय लोगों के साथ ही टूरिस्ट्स के लिए भी नियम काफी सख्त हैं. (प्रतीकात्मक तस्वीर/Pexels)

Advertisement
Advertisement