रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन पिछले कुछ समय से अपने स्वास्थ्य को लेकर चर्चा में रहे हैं. ऐसी रिपोर्ट्स थीं कि रूसी राष्ट्रपति का परिवार उन्हें पद छोड़ने के लिए प्रेरित कर रहा है. हालांकि पुतिन का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वे एकदम स्वस्थ दिख रहे हैं और कड़ाके की ठंड में पानी में डुबकी लगा रहे हैं. (फोटो साभार: रायटर्स)
पुतिन दरअसल एक वार्षिक अनुष्ठान में हिस्सा ले रहे थे जिसमें हर साल लाखों रूसी लोग हिस्सा लेते हैं. इस दौरान रूस में तापमान -17 डिग्री सेल्सियस के आसपास होता है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि काफी ठंड होने के बावजूद पुतिन एक क्रॉस शेप पूल में तीन बार डुबकी लगाते हैं और फिर बाहर आ जाते हैं. (फोटो साभार: रायटर्स)
गौरतलब है कि इस दिन ईसा मसीह ने जोर्डन नदी में दीक्षा-स्नान किया था. इसके बाद से ही रूस के धर्मनिष्ठ ईसाईयों में ये परंपरा कई सालों से चली आ रही है और ये लोग इस परंपरा को निभाने के लिए बर्फीले तालाबों और नदियों में डुबकी लगाते हैं. इस मामले में प्रवक्ता दिमीत्री पेस्कोव ने कहा- पुतिन हमारी परंपराओं का सम्मान करते हैं. (फोटो साभार: AP)
इससे पहले पुतिन के स्वास्थ्य को लेकर आई रिपोर्ट्स में माना जा रहा था कि वे इस साल राष्ट्रपति पद से हट सकते हैं. पिछले साल नवंबर में पुतिन के धुर विरोधी प्रोफेसर वेलेरी ने कहा था कि पुतिन को पार्किनसन की बीमारी है और उन्होंने ये भी दावा किया था कि पुतिन ने फरवरी 2019 में कैंसर की सर्जरी कराई है. (फोटो साभार: रायटर्स)
बता दें कि पुतिन राष्ट्रपति के तौर पर तो काफी लोकप्रिय हैं ही. वे इसके अलावा अपने एडवेंचर्स के चलते भी चर्चा में रहते हैं. इससे पहले भी उनकी कई तस्वीरें वायरल हो चुकी हैं जहां वे आइस हॉकी खेलते हुए, पानी में शिकार करते हुए, जंगली जानवरों के साथ खेलते हुए, स्कूबा डाइविंग करते हुए, टैंक चलाते हुए, पहाड़ चढ़ते हुए नजर आ चुके हैं.