भारत के दो जाने-माने योग गुरु एक साथ बाइक की सवारी करते दिखे. ये मौका तब आया जब बाबा रामदेव कोयंबटूर में सद्गुरु जग्गी वासुदेव के आश्रम में पहुंचे. देखें दोनों की बाइक की सवारी करती तस्वीरें... (फोटो- लोकप्रिया वासुदेव)
2/5
सद्गुरु ने अपनी पसंदीदा Ducati पर बाबा को बैठाया और स्टार्ट कर सैर पर चल पड़े.
3/5
बाद में सद्गुरु के यूट्यूब चैनल पर इससे जुड़ा एक वीडियो भी पोस्ट किया गया और लिखा गया- Biker dudes.
Advertisement
4/5
दोनों योग गुरु को बाइक पर साथ सवारी करते देख लोगों ने उनकी खूब तस्वीरें भी क्लिक की. बाइक राइड के दौरान मौसम भी काफी सुहाना नजर आया और आसमान में बादल छाए दिखे.
5/5
आपको बता दें कि सद्गुरु का आश्रम कोयंबटूर शहर से करीब 40 किमी दूर एक पहाड़ी पर स्थित है.