वहीं, उनकी इस शहादत से परिवार ही नहीं पूरे देश की आंखें नम हैं. दूसरी तरफ उनके जाने से घर में मातम पसरा हुआ है. जहां पिता को बेटे की शहादत पर गर्व था तो वहीं, उनके जाने का गम भी है. शहीद बेटे का शव जैसे ही पैतृक घर पहुंचा, मां का कलेजा फट पड़ा और पिता का दिल रो पड़ा. अपने लाल के शव को देखकर परिजनों के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे थे. जिसकी वजह से मां बार-बार बेहोश भी हो गई. यही नहीं, अपने वीर सपूत की एक झलक देखने के उत्साह में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. 12 किलोमीटर तक का रास्ता जैसे लोगों से पट गया था.