अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद टीम इंडिया के पूर्व कैप्टन कूल यानी महेंद्र सिंह धोनी किसान बन गए हैं और अपने फॉर्म हाउस में तरह-तरह की सब्जियां और फल उगा रहे हैं. उनकी खेतों की फल-सब्जी की रांची में खूब डिमांड भी है.
आपको जानकर हैरानी होगी कि धोनी के फॉर्महाउस में इसबार 10 टन स्ट्रॉबेरी का उत्पादन हुआ है. इतने भारी पैमाने पर स्ट्रॉबेरी उपजाकर एक अनुमान के मुताबिक धोनी ने 30 लाख रुपये की कमाई की है.
धोनी के फॉर्म हाउस में ना सिर्फ स्ट्राबेरी का उत्पादन हुआ है बल्कि खरबूजा की भी खूब पैदावार हुई है. रोजाना खेतों से 300 किलो तरबूज और 200 किलो खरबूजा निकाले जा रहे हैं. उनके फॉर्म हाउस में तरबूज और खरबूजा की रिकॉर्ड पैदावार हुई है.
43 एकड़ के फार्म हाउस में धोनी ने अपने हाथों से तीन महीने पहले जो तरबूज और खरबूजा के पौधे लगाये थे, उसका फल अब तैयार हो गया है जो वहां के बाजारों में बिकने भी लगा है.
धोनी ने चार एकड़ में तरबूज और डेढ़ एकड़ में खरबूज के पौधे लगाये थे. खासबात ये है कि वो बिना किसी केमिकल के इस्तेमाल किए पूरी तरह से ऑर्गेनिक खेती करते हैं. यही वजह है कि उनके फॉर्म की सब्जियां और फल ज्यादा स्वादिष्ट होते हैं.
धोनी ने एक एकड़ में शिमला मिर्च भी लगाई हैं, जिसका अच्छा उत्पादन हो रहा है. धोनी के फॉर्म हाउस की उपजी सब्ज़ियों की भी रांची में काफी मांग है.
इससे पहले लोग धोनी के फॉर्म हाउस की गोभी, टमाटर, आलू, प्याज़, ब्रोकली, कद्दू, कटहल, पपीता का भी स्वाद चख चुके हैं. उनके आउटलेट में सब्ज़ी आते ही बिक जा रही हैं. लोगों को उनकी आर्गेनिक सब्ज़ी काफी पसंद आ रही है.
एक ग्राहक दीपक चंद्रवंशी ने बताया कि धोनी के फॉर्महाउस की सब्ज़ी पूरी तरह से ऑर्गेनिक होने की वजह से स्वास्थ्य के लिए भी फायदेमंद है. इसका टेस्ट भी काफी अच्छा है.
दिलचस्प है कि धोनी बेहतरीन क्रिकेटर होने के साथ ही राज्य के टॉप पशुपालक भी घोषित किये जा चुके हैं. उनकी ऑर्गेनिक खेती को देखते हुए यही लगता है कि आने वाले दिनों में उन्हें बेस्ट कृषक के रूप में भी पुरस्कार से नवाज़ा जा सकता है.