scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

16 साल में सलमान को हुआ था पहला प्यार, नहीं बता पाए थे दिल की बात

16 साल में सलमान को हुआ था पहला प्यार, नहीं बता पाए थे दिल की बात
  • 1/10
 बॉलीवुड के सबसे हेडसम बैचलर सलमान खान प्यार के मामले में हमेशा से अनलकी रहे हैं. ऐश्वर्या, कटरीना, संगीता बिजलानी सहित उनका नाम कई लड़कियों से जुड़ा है. 
16 साल में सलमान को हुआ था पहला प्यार, नहीं बता पाए थे दिल की बात
  • 2/10
वहीं, सलमान ने खुलकर कभी अपनी लव लाइफ़ के बारे में कुछ नहीं कहा. लेकिन इस बार सलमान ने चुप्पी तोड़ते हुए अपने पहले प्यार का खुलासा किया है.

16 साल में सलमान को हुआ था पहला प्यार, नहीं बता पाए थे दिल की बात
  • 3/10
हाल ही में सलमान ने ब्लॉगर हाने चावन से बातचीत के दौरान बताया कि उन्हें 16 साल की उम्र में पहला प्यार हुआ था. सलमान ने बताया कि  'मेरा प्यार एक तरफ़ा था'. मैं कभी उसे अपने दिल की बात नहीं बता पाया था.
Advertisement
16 साल में सलमान को हुआ था पहला प्यार, नहीं बता पाए थे दिल की बात
  • 4/10
सलमान के मुताबिक वो लड़की सिर्फ मुझे अपना एक अच्छा दोस्त मानती थी. हालांकि, देखने में वो लड़की खूबसूरत नहीं थी. लेकिन उसमें कुछ तो ऐसा था, जो मैं उसकी ओर खिंचा चला जाता था.'
16 साल में सलमान को हुआ था पहला प्यार, नहीं बता पाए थे दिल की बात
  • 5/10
यही नहीं उस लड़की के कारण सलमान को कुत्ते ने भी काटा है. सलमान ने बताया कि 'उस लड़की के पास एक कुत्ता भी था, जो मुझे बिल्कुल पसंद नहीं करता था'.

16 साल में सलमान को हुआ था पहला प्यार, नहीं बता पाए थे दिल की बात
  • 6/10
 एक बार उसके कुत्ते ने मुझे काट लिया, गुस्से में आकर मैंने उसके कुत्ते पर हाथ उठा दिया और ये देखकर वो मुझ पर चिल्ला उठी. तभी मुझे लगा कि अब सब कुछ खत्म हो गया है.
16 साल में सलमान को हुआ था पहला प्यार, नहीं बता पाए थे दिल की बात
  • 7/10
गौरतलब है कि इससे पहले सलमान खान करन जौहर के चैट शो में कहा था किचैट शो पर कहा था कि वह अभी तर वर्जिन हैं. वहीं, सलमान का नाम सबसे पहले पूर्व एक्ट्रेस संगीता बिजलानी के साथ जुड़ा था. हालांकि संगीता ने पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद अजरूद्दीन से शादी कर ली.
16 साल में सलमान को हुआ था पहला प्यार, नहीं बता पाए थे दिल की बात
  • 8/10
वहीं, ऐश्वर्या राय के साथ सलमान खान के अफेयर ने खूब सुर्खियां बटोरी. 1999 में फिल्म "हम दिल दे चुके सनम" की शूटिंग के दौरान करीब आएं. 2002 में दोनों का ब्रेकअप हुआ और ऐश्वर्या के परिवार ने सलमान के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज करवाई.
16 साल में सलमान को हुआ था पहला प्यार, नहीं बता पाए थे दिल की बात
  • 9/10
ऐश्वर्या के बाद सलमान की लाइफ में केट्रीना की एंट्री हुई. लेकिन बाद में उनसे भी उनका ब्रेकअप हो गया.

Advertisement
16 साल में सलमान को हुआ था पहला प्यार, नहीं बता पाए थे दिल की बात
  • 10/10
सलमान ने बताया कि इस पूरी घटना को अब लगभग 35 साल हो गए हैं. इस दौरान मैंने कभी उसे नहीं देखा. मैं अल्लाह से दुआ करता हूं कि वो जहां पर भी हैं खुश रहें. गौरतलब है कि सलमान का नाम रोमानियन एक्टर-एंकर लुलिया वेंतुर से जुड़ा है. इस पर भी सलमान ने फिलहाल कुछ नहीं कहा है.
Advertisement
Advertisement