तो हुआ यूं कि एक आदमी ने नाई के सामने अपने पालतू बंदर की दाड़ी बनाने की शर्त रख दी. जानकारी के मुताबिक, नाई और युवक आपस में बात कर रहे थे इस दौरान युवक ने नाई को चैलेंज देते हुए कहा कि अगर तुमने बंदर की दाढ़ी बना दी तो तुम्हें एक हजार रुपये दूंगा. नाई ने सोचा चलो इसी सहारे कुछ पैसे भी मिल जाएगें इसके बाद दोनों में आपसी सहमति हो गई.