इस बारे में पक्षी मित्र चंद्रकांत पाटिल ने बताया कि वह अकोला जिले में आने वाले कांटेपूर्णा जंगल क्षेत्र में जंगल सफारी करने गए जहां लगभग 2 फीट का दो मुंहा सांप जिसे सैंड बोआ भी कहते हैं, वह अपने से थोड़ी कम हाइट के गिरगिट का शिकार करके निगल रहा था. यह सभी दृश्य कैमरे में कैद हुए हैं.