scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

अब हरियाणा में भी होगी चंदन की खेती, फतेहाबाद में लगा पहला प्लांट

हरियाणा में भी होगी चंदन की खेती (फोटो आजतक)
  • 1/5

हरियाणा के फतेहाबाद में कर्नाटक की तरह चंदन की खेती शुरू हो गई है. किसानों ने खाराखेड़ी गांव में दो एकड़ में चंदन के पौधे लगाए हैं. किसानों का कहना है कि 6 से 16 हजार रुपये प्रति किलो के हिसाब से चंदन की लड़की बाजार में बिकती है.

(फोटो आजतक)

हरियाणा में भी होगी चंदन की खेती (फोटो आजतक)
  • 2/5

हरियाणा में चंदन की खेती का पहला सफल प्लांट लगाया गया है. गांव खाराखेड़ी के किसान सुरेंद्र कुमार ने दो एकड़ में चंदन के पौधे लगाए हैं और इनकी ग्रोथ भी अच्छी हुई है. डीसी डॉक्टर नरहरि सिंह बांगड़ ने बुधवार को सुरेंद्र कुमार के चंदन की खेती वाले प्लांट का निरीक्षण किया. 

हरियाणा में भी होगी चंदन की खेती (फोटो आजतक)
  • 3/5

इस खेती की सफलता को लेकर डीसी का कहना है कि खाराखेड़ी गांव के किसान सुरेंद्र कुमार द्वारा वैकल्पिक खेती के तौर पर 2 एकड़ में की गई चंदन के पौधों की खेती एक प्रेरणा देने वाला कदम है. चंदन की खेती के लिए प्रति एकड़ करीब 4 लाख रुपये का खर्च हुआ है और 10 साल बाद प्रति एकड़ करीब 1 करोड़ रुपये की आमदन चंदन की इस खेती से किसान को होगी.

Advertisement
हरियाणा में भी होगी चंदन की खेती (फोटो आजतक)
  • 4/5

डीसी डॉक्टर नरहरि सिंह बांगड़ का कहना है कि वैकल्पिक खेती के तौर चंदन के पौधों के इस प्लांट में अन्य फल और फसल की बिजाई करके भी अतिरिक्त आमदन किसान सुरेंद्र को मिल रहा है. वहीं किसान सुरेंद्र ने बताया कि चंदन के ये पौधे कर्नाटक के मैसूर से हिमाचल लाए गए थे और हिमाचल से मेरे मित्र की मदद से गांव में लाए और कृषि विभाग से रिटायर्ड एसडीओ के मदद से मैंने अपने खेत में चंदन की खेती शुरू की. 

हरियाणा में भी होगी चंदन की खेती (फोटो आजतक)
  • 5/5

दो एकड़ में पौधे लगाए गए हैं और 10 साल में ये पौधे पूरी तरह से कटाई के लिए तैयार हो जाएंगे. कटाई करके चंदन के पेड़ से प्रति एकड़ करोड़ों का मुनाफा लिया जा सकता है. फतेहाबाद के डीसी ने बुधवार को चंदन की खेती का निरीक्षण किया है और मेरा मार्गदर्शन किया है. 

Advertisement
Advertisement