हरियाणा के फतेहाबाद में कर्नाटक की तरह चंदन की खेती शुरू हो गई है. किसानों ने खाराखेड़ी गांव में दो एकड़ में चंदन के पौधे लगाए हैं. किसानों का कहना है कि 6 से 16 हजार रुपये प्रति किलो के हिसाब से चंदन की लड़की बाजार में बिकती है.
(फोटो आजतक)
हरियाणा में चंदन की खेती का पहला सफल प्लांट लगाया गया है. गांव खाराखेड़ी के किसान सुरेंद्र कुमार ने दो एकड़ में चंदन के पौधे लगाए हैं और इनकी ग्रोथ भी अच्छी हुई है. डीसी डॉक्टर नरहरि सिंह बांगड़ ने बुधवार को सुरेंद्र कुमार के चंदन की खेती वाले प्लांट का निरीक्षण किया.
इस खेती की सफलता को लेकर डीसी का कहना है कि खाराखेड़ी गांव के किसान सुरेंद्र कुमार द्वारा वैकल्पिक खेती के तौर पर 2 एकड़ में की गई चंदन के पौधों की खेती एक प्रेरणा देने वाला कदम है. चंदन की खेती के लिए प्रति एकड़ करीब 4 लाख रुपये का खर्च हुआ है और 10 साल बाद प्रति एकड़ करीब 1 करोड़ रुपये की आमदन चंदन की इस खेती से किसान को होगी.
डीसी डॉक्टर नरहरि सिंह बांगड़ का कहना है कि वैकल्पिक खेती के तौर चंदन के पौधों के इस प्लांट में अन्य फल और फसल की बिजाई करके भी अतिरिक्त आमदन किसान सुरेंद्र को मिल रहा है. वहीं किसान सुरेंद्र ने बताया कि चंदन के ये पौधे कर्नाटक के मैसूर से हिमाचल लाए गए थे और हिमाचल से मेरे मित्र की मदद से गांव में लाए और कृषि विभाग से रिटायर्ड एसडीओ के मदद से मैंने अपने खेत में चंदन की खेती शुरू की.