बॉलीवुड के सबसे विवादित एक्टर्स में से एक संजय दत्त का आज जन्मदिन(29 जुलाई) है. फिल्मों से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहने वाले संजू बाबा को इंडस्ट्री में उनको कई विवादों के लिए हमेशा याद किया जाएगा.
इन्हीं में से एक है अपने समय की टॉप एक्ट्रेस श्रीदेवी के साथ विवाद जिसके बाद दोनों ने आज तक एक साथ कभी काम नहीं किया. दरअसल 80s में संजय दत्त बॉलीवुड में अपने पैर जमा रहे थे और श्रीदेवी अपने करियर के चरम पर थी.
संजय दत्त श्रीदेवी के बड़े फैन थे. जैसे ही उन्हें उनके दोस्त ने खबर दी कि श्रीदेवी जितेंद्र के साथ 'हिम्मतवाला' की शूटिंग कर रही हैं, वो बिना देर किए ही श्रीदेवी को देखने सेट पर ही पहुंच गए. संजय को उस वक्त ड्रग्स और शराब की लत थी.
उस दिन संजय दत्त ने शराब पी थी. इसके अलावा ड्रग्स भी ले रखे थे और उसी हालत में उन्होंने फिल्म के सेट पर जाकर श्रीदेवी से मिलने का फैसला कर लिया था. सेट पर जब श्रीदेवी नहीं दिखीं तो नशे में धुत संजय दत्त श्रीदेवी के चेंजिंग में ही घुस गए.
संजय दत्त ने इसका जिक्र फिल्मफेयर मैग्जीन को दिए एक इंटरव्यू में भी किया था. संजय दत्त के मुताबिक, उन्होंने कमरे में घुसकर श्रीदेवी को क्या बोला और उनके साथ कैसे बिहेव किया वो उन्हें याद तो नहीं लेकिन उनके बर्ताव से श्रीदेवी बुरी तरह डर गईं थीं और कमरे का दरवाजा बंद कर दिया.
कभी संजय दत्त के साथ काम नहीं किया और यही कोशिश रखी कि वो संजय के साथ कोई फिल्म साइन ना करें. हालांकि, बाद में श्रीदेवी को संजय दत्त के साथ मजबूरी में फिल्म 'जमीन' साइन करनी पड़ी. था लेकिन श्रीदेवी ने साफ साफ कह दिया था कि संजय दत्त के साथ उन्हें फिल्म में एक भी सीन नहीं चाहिए.
डायरेक्टर ने भी उनकी ये बात मान ली थी. लेकिन ये फिल्म बंद हो गई. इसके बाद श्रीदेवी को मजबूरन महेश भट्ट की फिल्म 'गुमराह' में काम करना पड़ा. दरअसल फिल्म में संजय दत्त को पहले से ही साइन किया जा चुका था.
यही नहीं पहले तो श्रीदेवी ने इस फिल्म से संजय दत्त को निकलवाने की कोशिश की. लेकिन वह इसमें कामयाब नहीं हो सकी. सेट पर श्रीदेवी और संजय दत्त के बीच पूरी तरह से बातचीच बंद थी.
श्रीदेवी के मन में कड़वाहट इस लेवल तक जा पहुंची थी कि जब रोमांटिक सीन शूट होता तो कट बोले जाने के तुरंत बाद ही वो संजय से दूर चली जातीं. लेकिन संजय दत्त ने श्रीदेवी के इस बिहेवियर को नजरअंदाज किया.
संजय ने इसे फिल्म पर हावी नहीं होने दिया और जैसे तैसे फिल्म पूरी हो गई. हाल ही में मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक करण जौहर की फिल्म में श्रीदेवी और संजय दत्त 25 साल बाद एक साथ काम कर सकते हैं.