राजस्थान के पंचायत चुनाव में दो सरपंचों ने एक अजब ही काम किया है. उन्होंने एक अनूठी परंपरा की शुरुआत की है जिसमें सरपंच की कुर्सी पर यह खुद नहीं बैठे, बल्कि अपने आराध्य की तस्वीर रखकर सरपंची शुरू की. अब वह पूरे पांच साल जमीन पर बैठकर ग्राम पंचायत का काम देखेंगे. इस काम से ऐसा लग रहा है कि यहां राम-भरत शैली में शासन चलेगा. यह अनूठा काम राजस्थान में सिरोही जिले की दो पंचायतों में हुआ है.