शनि के रिंग्स से हमेशा रहता है सूर्य ग्रहण
शनि ग्रह के चारों तरफ बने हुए रिंग्स यानी वलयों की वजह से शनि ग्रह के ऊपर हमेशा कहीं न कहीं सूर्य की रोशनी नहीं पहुंचती. यानी इन रिंग्स की परछाई के कारण शनि ग्रह के किसी न किसी हिस्से में हमेशा सूर्य ग्रहण लगा रहता है. (फोटोः नासा)