scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

अपने ही देश में बंधक दुबई की राजकुमारी लतीफा? टॉयलेट से वीडियो शेयर कर कही ये बात

राजकुमारी लतीफा
  • 1/6

दुबई की राजकुमारी लतीफा अल मक्तूम पिछले काफी समय से लापता चल रही थीं. साल 2018 में उन्होंने अपने देश से भागने की कोशिश की थी लेकिन वे सफल नहीं हो पाई थीं और उस घटना के बाद से ही उनके बारे में ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई थीं हालांकि अब उनका एक वीडियो सामने आया है. बीबीसी पेनोरेमा ने लतीफा के वीडियो मैसेज को शेयर किया है. प्रिसेंस लतीफा एक आलीशान विला के जेल के बाथरूम में बैठकर ये वीडियो रिकॉर्ड करती हुई देखी जा सकती हैं. 35 साल की लतीफा कहती हैं कि 'मुझे बंधक बना दिया गया है. इस विला को जेल में तब्दील कर दिया गया है. सभी खिड़कियां बंद हैं. मैं इन्हें खोल भी नहीं सकती हूं.' (फोटो क्रेडिट: Social Media)

राजकुमारी लतीफा
  • 2/6

उन्होंने आगे कहा कि 'मैं ताजा हवा खाने के लिए बाहर भी नहीं जा सकती हूं. हर रोज मुझे अपनी सुरक्षा और अपनी जिंदगी की चिंता होती है. मुझे नहीं पता कि मैं इस स्थिति से बचकर जिंदा निकल भी पाऊंगी या नहीं. यहां कुछ पुलिस वालों ने भी मुझे धमकी दी है कि मुझे सारी जिंदगी जेल में सड़ना होगा और मैं दोबारा कभी सूरज नहीं देख पाऊंगी. मैं ऐसे हालातों में पहुंच गई हूं कि मैं हर चीज से परेशान हो चुकी हूं और सिर्फ आजाद होना चाहती हूं.' (फोटो क्रेडिट: Social Media)

राजकुमारी लतीफा
  • 3/6

बीबीसी रिपोर्ट के मुताबिक, प्रिसेंस लतीफा के विला में करीब 30 पुलिसवाले सुरक्षा में लगे हैं. लतीफा की एक दोस्त टीना ने बीबीसी के साथ बातचीत में कहा कि 'वो इतनी ज्यादा पीली पड़ चुकी है. उन्होंने महीनों से सन लाइट नहीं देखी है. वो बस अपने कमरे से किचन तक जा सकती है और वापस आ सकती है.' (फोटो क्रेडिट: Social Media)

Advertisement
शेख मोहम्मद
  • 4/6

गौरतलब है कि साल 2018 मे लतीफा ने देश छोड़कर भागने की कोशिश की थी.  रिपोर्ट्स के अनुसार, लतीफा उस समय अपने फ्रांसीसी दोस्‍त के साथ गोवा के पास समंदर से लापता हो गई हैं. उन्‍होंने एक मैसेज के सहारे बताया था कि उन्‍हें कुछ लोगों ने किडनैप कर लिया है. (फोटो क्रेडिट: Social Media)

शेख मोहम्मद
  • 5/6

इसके बाद भारतीय नौसेना को एक संदिग्‍ध जहाज मिला जहां पर लतीफा को बंधक बनाकर रखा गया था. लतीफा को इस जहाज से सफलतापूर्वक छुड़ा लिया गया और वापस दुबई भेज दिया गया था. लेकिन बाद में पता चला कि लतीफा ने खुद से अपना देश छोड़ा था और वे किसी दूसरे देश में शरण लेने की तैयारी कर रही थीं. (फोटो क्रेडिट: Social Media)

राजकुमारी लतीफा
  • 6/6

इसके अलावा पूर्व आयरिश प्रेसीडेंट मैरी रॉबिनसन, शेख मोहम्मद की छठी पत्नी प्रिसेंस हया बिंत अल हुसैन की दोस्त हैं. उन्होंने पैनोरमा के साथ बातचीत में कहा कि 'हया मुझे कहती थीं कि लतीफा को बाईपोलर डिसऑर्डर जैसी गंभीर मानसिक बीमारी है और हम उनकी बीमारी को ज्यादा बढ़ाना नहीं चाहते हैं.' (फोटो क्रेडिट: Social Media)

Advertisement
Advertisement