पंचायत सदस्य महेश सिंह ने बताया कि रात में एक सांप मजदूर की शर्ट से होते हुए उसके जींस पैंट में घुस गया. रात 12 बजे से सुबह के 7 बजे तक मजदूर खम्भा पकड़ कर खड़ा रहा रहा. सुबह सपेरे को बुलाया गया, तब जा कर सांप निकला. यहां उस दौरान काफी भीड़ थी. (प्रतीकात्मक फोटो)