केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के प्याज को लेकर दिए गए बयान पर सोशल मीडिया पर घमासान मच गया है. दरअसल, बुधवार को लोकसभा में एक सवाल के जवाब में वित्त मंत्री ने कहा था कि वह एक ऐसे परिवार से आती हैं जहां प्याज और लहसुन नहीं खाया जाता है.
केंद्रीय वित्त मंत्री जब लोकसभा में प्याज की बढ़ी कीमतों को लेकर बोल रही थीं, उसी वक्त एक सदस्य ने सवाल पूछा कि क्या वह प्याज खाती हैं. सीतारमण ने इसी सवाल के जवाब में कहा था कि वह प्याज और लहसुन नहीं खाती हैं.
हालांकि, सोशल मीडिया पर #SayItLikeNirmalaTai जैसे हैशटैग ट्रेंड करने लगे हैं और लोग तरह-तरह के मीम्स शेयर कर रहे हैं.
विपक्षी दल कांग्रेस ने केंद्रीय मंत्री सीतारमण के बयान को लेकर एक के बाद
एक लगातार कई ट्वीट किए और मोदी सरकार के हर मंत्री पर तंज कसा. कांग्रेस ने पीएम मोदी को लेकर ट्वीट किया, मैं यहां रहता नहीं हूं इसलिए दिल्ली के प्रदूषण की मुझे परवाह नहीं.
कांग्रेस ने एक ट्वीट में लिखा, पीयूष गोयल का कहना है कि मुझे मैथ्स की परवाह नहीं क्योंकि आइंस्टीन ने ग्रैविटी खोजी थी.
कांग्रेस ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर ट्वीट किया, मैं चुनाव की परवाह नहीं करता हूं क्योंकि मैं विधायक खरीद लेता हूं.
वहीं, कांग्रेस ने बीजेपी पर गोडसे को लेकर भी निशाना साधा.
एक यूजर ने ट्वीट में लिखा कि वित्त मंत्री कहती हैं कि प्याज नहीं खाती हूं इसलिए चिंता नहीं है. तो अठावले कहेंगे कि मुझे पेट्रोल फ्री में मिलता है इसलिए मुझे पेट्रोल की कीमतों की चिंता नहीं है.
एक यूजर ने लिखा, नौंवी क्लास का बच्चा कहता है कि मुझे डॉक्टर नहीं बनना है तो मैं बायो क्यों पढ़ूं.
वहीं, कुछ यूजर्स ने प्याज वाले बयान पर मीम्स के जरिए निशाना साधा.
वहीं, जब कुछ लोगों ने ये याद दिलाने की कोशिश की कि निर्मला सीतारमण का आधा बयान पेश कर उन्हें ट्रोल किया जा रहा है तो एक यूजर ने लिखा कि बीजेपी भी ऐसा करती रही है.