कोरोना के फैलते प्रकोप के चलते जहां देशभर में प्रधानमंत्री ने 21 दिन का लॉकडाउन लागू किया है. लोग घरों में कैद हैं और कोरोना से बचने के लिए सैनेटाइजर, मास्क का इस्तेमाल कर रहे हैं और सोशल डिस्टेंसिंग अपना रहे हैं. वहीं, एमपी के सीहोर में अनोखी तस्वीर देखने को मिली है. कोरोना का संक्रमण मवेशियों में न फैले इसके लिए ग्रामीणों ने मवेशियों, बैल, भैंस को मास्क बनाकर पहनाए हैं.