कोरोना काल में अब ज्यादातर लोग घर से काम कर रहे हैं और इस दौरान अधिकारियों, नेताओं की मीटिंग और बच्चों की क्लास ऑनलाइन हो रही है. मीटिंग के दौरान कई बार ऐसी घटनाएं हुई हैं जो लोगों के लिए शर्मिंदगी का विषय बन चुकी है. ऐसा ही एक मामला कोलंबिया से सामने आया है, जहां एक टीचर की ऐसी हरकत वायरल हो रही है जिसका शायद उसे खुद भी बहुत अफसोस होगा.
प्रतीकात्मक तस्वीर: Getty Images
डेली मेल की एक रिपोर्ट के मुताबिक, यह मामला कोलंबिया के एक कैथोलिक स्कूल का है. एक टीचर ने अपनी ऑनलाइन क्लास जैसे ही खत्म की उसकी पत्नी उसके पास आ गई. टीचर अपनी ऑनलाइन जूम क्लास को बंद करना भूल गया.
प्रतीकात्मक तस्वीर: Getty Images
इस दौरान टीचर अपनी पत्नी के संग रोमांस करता नजर आया.. लेकिन जैसे ही उसने स्क्रीन की तरफ देखा तो समझ गया कि वह अपने ऑनलाइन जूम क्लास को बंद करना भूल गया. उसने बंद तो किया लेकिन यह घटना तब तक वायरल हो चुकी थी.
प्रतीकात्मक तस्वीर: Getty Images
टीचर को अपनी इस गलती का एहसास हो गया. उसे एहसास हो गया कि ऐसा नहीं होना चाहिए. टीचर ने इसके बाद सबसे माफी भी मांगी. इस वीडियो के बाद उन्होंने यह भी कहा कि निश्चित रूप से यह मेरी गलती थी, क्योंकि मुझे एहसास नहीं था कि क्लास के अंत में कैमरा अभी भी चालू है.
प्रतीकात्मक तस्वीर: Getty Images
टीचर ने आगे कहा कि किसी भी क्षण मैंने ऐसा जानबूझकर नहीं किया, यह आकस्मिक था. मैं अपराध करने के लिए माफी चाहता हूं. हालांकि उस कैथोलिक स्कूल के प्रिंसिपल ने इस घटना की जांच शुरू कर दी है.
प्रतीकात्मक तस्वीर: Getty Images
स्कूल के प्रिंसिपल ने एक बयान जारी कर कहा कि यह एक गंभीर मामला था जिसमें कक्षा के प्रभारी शिक्षक ने अनुचित कार्य किया जो कुछ छात्रों द्वारा दर्ज किया गया था. इस घटना की जांच की जा रही है.
प्रतीकात्मक तस्वीर: Getty Images
ऐसा ही एक मामला तब सामने आया था जब पिछले दिनों कनाडा में एक सांसद को उस वक्त शर्मिंदगी उठानी पड़ी जब वे एक डिजिटल मीटिंग के दौरान बिना कपड़े पहने हुए ही पहुंच गए. सांसद हाउस ऑफ कॉमन्स की डिजिटल मीटिंग के लिए पहुंचे थे. हालांकि उन्हें निर्वस्त्र हालातों में देखकर मीटिंग में मौजूद लोग हैरान रह गए.
प्रतीकात्मक तस्वीर: Getty Images
इस सांसद का नाम विलियम अमोस है. वे साल 2015 से पोंटिएक के क्यूबिक जिले का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. उनका एक स्क्रीनशॉट वायरल हो रहा है जिसमें वे एक डेस्क के पीछे खड़े हैं और जब उन्हें एहसास होता है कि वे बिना कपड़ों के मीटिंग में हैं तो अपना प्राइवेट पार्ट को स्मार्टफोन से ढकने की कोशिश करते हैं.
प्रतीकात्मक तस्वीर: Getty Images
अमोस ने एक ट्वीट के सहारे इस घटना पर माफी मांगते हुए कहा कि यह दुर्भाग्य से हुई गलती थी. जॉगिंग से लौटने के बाद मैं कार्यस्थल पर पहने जाने वाले कपड़े बदल रहा था जब मेरा वीडियो गलती से ऑन हो गया. अनजाने में हुई इस गलती के लिए मैं हाउस ऑफ कॉमन्स के अपने साथियों से माफी मांगता हूं.
प्रतीकात्मक तस्वीर: Getty Images
इससे पहले एक और मामला सामने आया था जब दक्षिण अफ्रीका में एक नेता की पत्नी बिना कपड़ों के (नग्न) अपने पति के पीछे खड़ी हो गई. मीटिंग में मौजूद बाकी नेताओं और सांसदों ने उस नेता को उसी दौरान बताया कि आपकी पत्नी बिना कपड़ों के सबको अपनी स्क्रीन पर दिख रही हैे जिससे वो बेहद शर्मिंदा हो गए.
प्रतीकात्मक तस्वीर: Getty Images