एक 12 साल की लड़की के साथ 6 लोगों ने कथित तौर से चलती बस में यौन शोषण किया. स्कूल जाने वाली लड़की अपने दोस्तों के साथ सफर कर रही थी. हमलावरों से दोस्तों पर भी अटैक किया और वे भागने में सफल रहीं. इसके बाद अकेली पड़ गई लड़की के साथ यौन शोषण किया गया.
ये मामला इंग्लैंड के बर्मिंघम का है. लड़की ने बताया है कि करीब 20 से 30 साल की उम्र के लोगों ने उस पर अटैक किया. लड़की बस की ऊपरी मंजिल पर सफर कर रही थी.
पीड़ित लड़की तीन सहेलियों के साथ सफर कर रही थी. उसने अपनी मां को बताया कि बस जब फिंचले रोड की ओर जा रही थी, तभी घटना को अंजाम दिया गया.
लड़की ने बताया कि उसकी सहेलियों के साथ भी असॉल्ट किया गया और वे किसी तरह बस की ऊपरी मंजिल से नीचे भागने और फिर बस से उतरने में कामयाब रहीं.
लड़की ने घटना के बाद मां को फोन कर घटना की जानकारी दी. मां ने कहा- मैंने महसूस किया मैं यूजलेस हूं. जब उसे मेरी सबसे अधिक जरूरत थी, मैं वहां नहीं थी.
मां ने बताया कि बेटी काफी डरी हुई है. बस की ऊपरी मंजिल खाली थी, वे लोग गए और बेटी व उसके दोस्तों पर अटैक किया. पीड़ित लड़की की मां के मुताबिक, आखिरकार सिटी सेंटर में हमलावर गैंग भाग निकला.
मां ने बताया कि घटना 16 मार्च की है. उनकी बेटी फिसे से बर्मिंघम जा रही थी. वेस्ट मिडलैंड पुलिस ने कहा है कि वे मामले की जांच कर रहे हैं. किसी के पास भी जानकारी होने पर पुलिस से संपर्क करने को कहा गया है.