scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

US: जिन स्कूलों में 5वीं तक की ही पढ़ाई, उन्हें भी देना होगा फ्री कंडोम

Schools open with new policy
  • 1/8

कोरोना महामारी का असर कम होने के साथ ही फिर से स्कूल खुलने जा रहे हैं. ऐसे में जहां एजुकेशन सिस्टम पर लाइन पर लाने के लिए जोर दिया जा रहा है, तो वहीं अमेरिका के शिकागो में ऐसा आदेश पारित हुआ है, जिससे सोशल मीडिया पर बवाल मच गया है. शिकागो के स्कूलों में नई पॉलिसी लागू की गई है, जिसके तहत स्कूलों को 5वीं और उससे ऊपर की क्लास के बच्चों के लिए मुफ्त में कंडोम की व्यवस्था करनी होगी. (प्रतीकात्मक फोटो/Getty images)

Schools open with new policy
  • 2/8

यानि इस नई पॉलिसी के तहत स्कूल 10 साल की उम्र तक के बच्चों के लिए कंडोम की व्यवस्था करेंगे. वहीं इस आदेश के बाद सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रिया देखने को मिल रही हैं. बच्चों के माता-पिता और लोग इसे शर्मनाक और बीमार मानसिकता बता रहे हैं. (प्रतीकात्मक फोटो/Getty images)

Schools open with new policy
  • 3/8

fox news के अनुसार नई नीति दिसंबर 2020 में लागू होनी थी, लेकिन कोरोना महामारी के कारण स्कूल बंद होने पर इसे पूरी तरह से लागू नहीं किया जा सका. इस नई पॉलिसी में 5वीं और उससे ऊपर की कक्षा वाले स्कूलों को कंडोम उपलब्धता कार्यक्रम रखने को कहा गया है. (प्रतीकात्मक फोटो/Getty images)

Advertisement
Schools open with new policy
  • 4/8

शिकागो पब्लिक स्कूल (CPS) ने कहा कि छात्रों के बीच "एचआईवी संक्रमण और अनचाही गर्भावस्था सहित यौन संचारित रोगों के प्रसार को कम करने के लिए जारी प्रयास में शिकागो के सार्वजनिक स्वास्थ्य विभाग द्वारा कंडोम फ्री में उपलब्ध कराए जाएंगे. (प्रतीकात्मक फोटो/Getty images)

Schools open with new policy
  • 5/8

शिकागो सन-टाइम्स के साथ एक साक्षात्कार में सीपीएस के शीर्ष चिकित्सक केनेथ फॉक्स ने स्वीकार किया कि इस निर्णय से कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है, लेकिन उन्होंने कहा कि छात्रों के स्वास्थ्य की सुरक्षा के लिए यह आवश्यक था. (प्रतीकात्मक फोटो/Getty images)
 

Schools open with new policy
  • 6/8

बता दें कि शिकागो पब्लिक स्कूल सिस्टम में 600 से अधिक स्कूल हैं, जिनमें से अधिकांश में पांचवीं या उससे ऊपर की कक्षा हैं. फॉक्स ने कहा कि अगले महीने से 600 सीपीएस स्कूलों को हजारों कंडोम मिलेंगे. (प्रतीकात्मक फोटो/Getty images)
 

Schools open with new policy
  • 7/8

उन्होंने बताया कि प्राथमिक स्कूलों को 250 कंडोम और हाई स्कूल को 1000 कंडोम मिलेंगे. प्रधानाध्यापकों को सीपीएस और शिकागो डिपार्टमेंट ऑफ पब्लिक हेल्थ से कंडोम खत्म करने पर अनुरोध करना होगा.  (प्रतीकात्मक फोटो/Getty images)

Schools open with new policy
  • 8/8

शिकागो में स्कूलों की लेकर नई पॉलिसी के बाद सोशल मीडिया पर लोगों की तमाम तरह की प्रतिक्रिया देखने को मिल रही हैं. कुछ लोग इस पर आश्चर्य और ऐतराज जता रहे हैं, तो वहीं कुछ लोग अपने गुस्से का इजहार करते हुए इसे बीमार मानसिकता बता रहे हैं. (प्रतीकात्मक फोटो/Getty images)

Advertisement
Advertisement