scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

कोरोना ले चुका 1100 जान, अब सामने आया एक और रहस्यमय वायरस

कोरोना ले चुका 1100 जान, अब सामने आया एक और रहस्यमय वायरस
  • 1/5
चीन में कोरोना वायरस का कहर जारी है और यह वायरस अब तक 1100 से अधिक लोगों की जान ले चुका है. इस बीच एक और रहस्यमय वायरस का पहली बार पता चला है. इस वायरस का नाम Yaravirus रखा गया है. (प्रतीकात्मक फोटो)
कोरोना ले चुका 1100 जान, अब सामने आया एक और रहस्यमय वायरस
  • 2/5
ब्राजील के साइंटिस्ट तब हैरान रह गए जब यह नया वायरस किसी भी पहले से ज्ञात वायरस से मिलता जुलता नहीं पाया गया. साइंटिस्ट का कहना है कि यारावायरस के 90 फीसदी जीन पहले नहीं देखे गए. (प्रतीकात्मक फोटो)
कोरोना ले चुका 1100 जान, अब सामने आया एक और रहस्यमय वायरस
  • 3/5
बता दें कि कोराना वायरस का नया नाम COVID-19 रखा गया है. कोरोना वायरस की खोज दिसंबर 2019 में हुई थी. इस वायरस से अब तक 44 हजार से अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं. (प्रतीकात्मक फोटो)
Advertisement
कोरोना ले चुका 1100 जान, अब सामने आया एक और रहस्यमय वायरस
  • 4/5
डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, जनवरी 2020 में ही इस वायरस को डॉक्यूमेंट किया गया. अचानक ब्राजील की एक कृत्रिम झील में साइंटिस्ट को यारावायरस मिला. इस वायरस में कुल 74 जीन मिले.
कोरोना ले चुका 1100 जान, अब सामने आया एक और रहस्यमय वायरस
  • 5/5
ब्राजील की फेडरल यूनिवर्सिटी मिनास गेराइस के मुताबिक, फिलहाल इस वायरस से इंसानों को किसी तरह का खतरा नहीं है. यह वायरस सिर्फ amoeba के बीच रहता है और अब तक की जानकारी के मुताबिक, इंसान इससे संक्रमित नहीं होंगे.
Advertisement
Advertisement