scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

109 साल की हुई ब्रिटेन की सबसे बूढ़ी महिला, देख चुकी है दो विश्व युद्ध, फ्लू और कोरोना महामारी

Scotland
  • 1/7

दो विश्व युद्ध, स्पेनिश फ्लू और कोरोना जैसी महामारी को अपनी आंखों से देखने वाली स्कॉटलैंड की सबसे उम्रदराज महिला अब 109 साल की हो गई है. स्कॉटलैंड की लुइसा विल्सन को 109वें जन्मदिन पर 60 बर्थडे कार्ड मिले हैं, जिसमें ब्रिटेन की रानी से मिला छठा कार्ड भी शामिल है. (सभी तस्वीरें - Getty)

Scotland
  • 2/7

हालांकि लुइसा विल्सन की पोती के अनुसार उनकी दादी अभी भी यह मानने से इनकार करती हैं कि वह देश की सबसे बुजुर्ग व्यक्ति हैं. डेली रिकॉर्ड की रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने अपने लंबे और सुखी जीवन का श्रेय मिठाइयों को दिया है.

Scotland
  • 3/7

लुइसा विल्सन ने अपना जन्मदिन बेलेव्यू क्रिसेंट पर अपने घर पर परिवार और दोस्तों के साथ मनाया, जिसके बाद उन्हें पड़ोसियों द्वारा 'बेलेव्यू की बेले' का टाइटल दिया गया है.

Advertisement
Scotland
  • 4/7

लुइसा की बेटी मुरियल ने कहा कि उसकी मां इस बात का विरोध करती है कि वह अब देश की सबसे बुजुर्ग जीवित व्यक्ति है. मुरियल ने स्थानीय मीडियो को बताया, "वह इस पर विश्वास नहीं करती - वह सोचती है कि यह सच नहीं है."
 

Scotland
  • 5/7

1912 में जन्मी लुइसा पांच भाई-बहनों में सबसे बड़ी हैं और अपने परिवार की एकमात्र जीवित सदस्य हैं. उनके पति रॉबर्ट का साल 1989 में ही निधन हो चुका है. लुइसा को दो बेटियां मुरियल और एलेनोर हैं.

Scotland
  • 6/7

लुईसा एमी और स्टुअर्ट की दादी हैं और दो वर्षीय एले की परदादी हैं. इस जोड़ी के बीच 107 साल की उम्र का अंतर है. 

Scotland
  • 7/7

लुइसा के 109वें जन्मदिन के बारे में मुरियल ने कहा, "यह एक प्यारा दिन था हमारे पास परिवार और दोस्त भी थे. उन्होंने कहा, “हमारे पास बहुत सारे कार्ड, केक, फूल और चॉकलेट आए थे.
 

Advertisement
Advertisement