scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

शख्स ने किया बलात्कार, सजा से बचने के लिए समुद्र तट पर रचा मौत का नाटक

Scottish rapist
  • 1/5

स्टॉकलैंड के एक शातिर शख्स ने पहले महिला से बलात्कार किया और फिर सजा से बचने के लिए कैलिफोर्निया भाग गया और वहां समुद्र तट पर अपनी मौत का नाटक करने लगा. हालांकि उसका यह पैंतरा काम नहीं आया और अब उसे 15 साल की जेल हुई है.
 

Scottish rapist
  • 2/5

ग्लासगो में हाई कोर्ट ने तीन पीड़ितों के साथ बलात्कार और चौथे का यौन उत्पीड़न करने के आरोप में 75 वर्षीय शख्स को दोषी पाया था. इस मामले को लेकर क्राउन ऑफिस ने कहा कि किम एविस को पिछले महीने ग्लासगो में उच्च न्यायालय ने दोषी ठहराया था.

Scottish rapist
  • 3/5

57 वर्षीय आरोपी एविस ने ज्यादातर अपराध 2006 और 2017 के बीच किया था. इसके बाद आरोपी अमेरिका भाग गया था. आरोपों का सामना करने के लिए अमेरिका से प्रत्यर्पित किए गए एविस को शुक्रवार को एडिनबर्ग हाई कोर्ट ने जेल भेज दिया.

Advertisement
Scottish rapist
  • 4/5

इसी साल फरवरी महीने में मोनेस्ट्री बीच पर एक शख्स के तैरने के दौरान लापता होने की सूचना मिली थी. लेकिन उस बीच पर  तैराकों और गोताखोरों की ज्यादा संख्या होने की वजह से उसे ढूंढ कर निकाल लिया गया. जांचकर्ताओं ने बाद में पाया कि आरोपी स्कॉटलैंड में किए गए अपराधों के बाद जमानत पर था.
 

Scottish rapist
  • 5/5

बच्चों से बलात्कार और यौन शोषण के लिए दोषी एविस को 12 साल जेल की सजा सुनाई गई है जबकि इन आरोपों में कोर्ट में समय पर पेश नहीं होने के लिए 3 साल जेल की सजा सुनाई गई है.
 

Advertisement
Advertisement