scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

पुलिस अफसर ने स्टेशन पर गिटार बजाकर गाया 'गुलाबी आंखें', VIRAL

पुलिस अफसर ने स्टेशन पर गिटार बजाकर गाया 'गुलाबी आंखें', VIRAL
  • 1/5
कोरोना वायरस का कहर जारी है. इस महामारी से लड़ने के लिए सरकारें जुटी हुई हैं. पुलिस के जवान और डॉक्टर्स भी दिन-रात एक किए हुए हैं. इसी कड़ी में जम्मू के रेलवे स्टेशन से एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक पुलिस अधिकारी गिटार बजाता हुआ गाना गुनगुना रहा है.
पुलिस अफसर ने स्टेशन पर गिटार बजाकर गाया 'गुलाबी आंखें', VIRAL
  • 2/5
दरअसल, जम्मू तवी में ड्यूटी पर तैनात एक नौजवान पुलिस अधिकारी ने स्टेशन पर ट्रेन का इंतजार कर रहे लोगों के सामने गिटार बजाया और उनके लिए 'गुलाबी आंखें जो तेरी देखी, शराबी ये दिल हो गया' गाना भी गुनगुनाया.
पुलिस अफसर ने स्टेशन पर गिटार बजाकर गाया 'गुलाबी आंखें', VIRAL
  • 3/5
यह वीडियो आईपीएस मुकेश सिंह के ट्विटर से पोस्ट किया गया है. वीडियो में साफ दिख रहा है कि लोग स्टेशन पर लाइन लगाए हुए हैं और अधिकारी उन लोगों को गिटार बजाकर गाना सुना रहे हैं.
Advertisement
पुलिस अफसर ने स्टेशन पर गिटार बजाकर गाया 'गुलाबी आंखें', VIRAL
  • 4/5
मुकेश सिंह के ट्वीट में लिखा है कि गिटार लेकर गाना गाने वाले पुलिस अधिकारी जम्मू ईस्ट रेलवे के SDPO हैं. खास बात ये रही कि गाना गाते वक्त भी SDPO ने अपने चेहरे पर मास्क पहना हुआ था.
पुलिस अफसर ने स्टेशन पर गिटार बजाकर गाया 'गुलाबी आंखें', VIRAL
  • 5/5
यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. लोग इस अधिकारी की तारीफ भी कर रहे हैं. 

यहां देखें वीडियो...

Advertisement
Advertisement