14 फरवरी को वैलेंटाइंस डे (Valentines Day) है. दुनिया भर में युवा अपने प्रेम का इजहार करेंगे लेकिन सऊदी अरब (Saudi Arab) में प्यार के सार्वजनिक प्रदर्शन पर बंदिशें हैं. यहां प्यार का खुलेआम इजहार करना नियमों के खिलाफ है . दरअसल, सऊदी अरब में इस्लामिक कानून लागू है. इसके चलते आप अगर खुलेआम प्रेम का इजहार करते दिखाई दिए तो आपको जेल या बेहद कड़ी सजा हो सकती है. लेकिन यहां समाज में एक बड़ा बदलाव नजर आ रहा है. (फोटोः रायटर्स)