एसएचओ ने कहा कि पीड़ित परिवार का मामला महिला थाने से संबंधित है और महिला थाना पुलिस ने मामले की जांच कर यह मामला कोर्ट के समक्ष रख दिया है. वहीं, महिला थाना की जांच अधिकारी शकुंतला देवी ने कहा कि नाबालिग लड़की से रेप के मामले में पुलिस ने जांच पूरी कर ली है और जांच में जो दोषी पाए गए हैं उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है. जो आरोपी जांच में निर्दोष पाए गए हैं, उन्हें क्लीन चिट दी गई है.