scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

रेप केस में इंसाफ की जगह मिलीं धमकियां, परिवार ने किया पलायन

रेप केस में इंसाफ की जगह मिलीं धमकियां, परिवार ने किया पलायन
  • 1/10
12 जून 2020 को एक नाबालिग लड़की थाने में एफआईआर करवाती है कि उसके साथ रेप हुआ है. इसमें 12 लोग आरोपी थे. पुलिस जांच के नाम पर खानापूर्ति कर मुख्य आरोपी को क्लीनचिट दे देती है जो नाबालिग लड़की को ही धमकाने लगते हैं. धमकी का डर और पुलिस का असहयोग होने से रविवार को पूरा परिवार अपना घर और कारोबार छोड़कर पलायन कर गया. यह घटना हरियाणा के फतेहाबाद जिले की है. (प्रतीकात्मक फोटो)
रेप केस में इंसाफ की जगह मिलीं धमकियां, परिवार ने किया पलायन
  • 2/10
फतेहाबाद के भट्टूकलां कस्बे में नाबालिग लड़की का अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल कर उसका रेप किया गया. बेटी को इंसाफ दिलाने निकले पिता को अब अपने परिवार की जान बचाने के लिए घर-बार छोड़कर परिवार सहित पलायन करना पड़ गया है.
रेप केस में इंसाफ की जगह मिलीं धमकियां, परिवार ने किया पलायन
  • 3/10
पीड़ित पिता के मुताबिक, उसने हर बड़े से बड़े पुलिस अधिकारी से इंसाफ की गुहार लगाई लेकिन कहीं से भी मदद नहीं मिल पाई. यहां तक कि स्थानीय विधायक से लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक को चिट्ठी लिखकर अपना दुख दर्द सुनाया लेकिन इंसाफ की उम्मीद कहीं से भी नहीं जगी.

Advertisement
रेप केस में इंसाफ की जगह मिलीं धमकियां, परिवार ने किया पलायन
  • 4/10
रेप की शिकार हुई पीड़िता ने घटना के बाद से अपने परिवार का दुख बताते हुए कहा कि पुलिस ने जांच में कुछ आरोपियों को गिरफ्तार किया और कुछ मुख्य आरोपियों को मामले में क्लीन चिट दे दी.
रेप केस में इंसाफ की जगह मिलीं धमकियां, परिवार ने किया पलायन
  • 5/10
पीड़िता ने कहा कि जिन आरोपियों को क्लीन चिट दी गई, वे अब बाहर घूम कर मुझे और मेरे परिवार को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं और केस वापस लेने का दबाव बना रहे हैं. (प्रतीकात्मक फोटो)

रेप केस में इंसाफ की जगह मिलीं धमकियां, परिवार ने किया पलायन
  • 6/10
हर तरह का दबाव झेलकर थके हारे पिता ने रविवार को अपना घर और कारोबार भट्टूकलां से छोड़ दिया और सामान बांध कर अपने गांव में किराए के मकान में रहने चले गए. इस पूरे घटनाक्रम पर पुलिस का रवैया भी हैरान कर देने वाला सामने आया है.
रेप केस में इंसाफ की जगह मिलीं धमकियां, परिवार ने किया पलायन
  • 7/10
सुरक्षा को लेकर पीड़ित परिवार ने भट्टूकलां थाने में शिकायत दर्ज करवाई लेकिन थाने के एसएचओ सावर चंद ने परिवार के पलायन को लेकर बातचीत करने के दौरान कहा कि परिवार ने सुरक्षा की मांग के लिए कोई आवेदन पुलिस के पास नहीं किया. परिवार के पलायन के बारे में कोई जानकारी होने से एसएचओ ने इनकार किया है.
रेप केस में इंसाफ की जगह मिलीं धमकियां, परिवार ने किया पलायन
  • 8/10
एसएचओ ने कहा कि पीड़ित परिवार का मामला महिला थाने से संबंधित है और महिला थाना पुलिस ने मामले की जांच कर यह मामला कोर्ट के समक्ष रख दिया है. वहीं, महिला थाना की जांच अधिकारी शकुंतला देवी ने कहा कि नाबालिग लड़की से रेप के मामले में पुलिस ने जांच पूरी कर ली है और जांच में जो दोषी पाए गए हैं उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है. जो आरोपी जांच में निर्दोष पाए गए हैं, उन्हें क्लीन चिट दी गई है.
रेप केस में इंसाफ की जगह मिलीं धमकियां, परिवार ने किया पलायन
  • 9/10
फिलहाल पुलिस की जांच और भट्टूकलां थाना पुलिस के सुरक्षा को लेकर दिए गए तर्क से उलट परिवार ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए अपना घर बार छोड़ दिया है और भट्टूकलां से अपना सामान बांध कर पलायन कर दिया है.

Advertisement
रेप केस में इंसाफ की जगह मिलीं धमकियां, परिवार ने किया पलायन
  • 10/10
बता दें कि 12 जून को महिला थाना में एफआईआर दर्ज हुई जिसमें नाबालिग लड़की का अश्लील वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल करके रेप की वारदात को अंजाम देने का आरोप लगा. मामले में 12 लोग आरोपी थे लेकिन पुलिस ने मामले में सिर्फ 5 आरोपियों की गिरफ्तारी कर जांच पूरी कर दी. मामले में नामजद मुख्य आरोपी तक को क्लीनचिट देने का आरोप पीड़ित परिवार ने लगाया है.
Advertisement
Advertisement