एक टीवी चैनल पर इंटरव्यू देते हुए इमरान सरकार के ये मंत्री एटमी ख्वाबों के घोड़े दौड़ाने लगे. उन्होंने इंटरव्यू के दौरान कहा, अगर पाकिस्तान पर इंडिया ने हमला किया तो कन्वेंशनल वार की कोई गुंजाइश नहीं है, और ये खूनी और आखिरी जंग होगी, एटमी जंग होगी. शायद इन्हें समझ नहीं आ रहा कि जिस चीन के रहमों करम पर इनके मुल्क को निवाला मिल रहा है, वो चीन तो भारत के सामने खुद बेदम है.