अपनी अनूठी कार्यशैली को लेकर पहचान बनाने वाले मध्य प्रदेश के श्योपुर कलेक्टर आधी रात को आम आदमी बनकर रैनबसेरेे का औचक निरीक्षण करने पहुंचे तो वहां मौजूद यात्री और कर्मचारी चौंक गए. (श्योपुर से खेमराज दुबे की रिपोर्ट)
श्योपुर के जिला कलेक्टर राकेश कुमार श्रीवास्तव हाड़ कंपा देने वाली तेज़ ठंड के दौरान आधी रात को शहर के दीनदयाल एकीकृत बस स्टैंड पर नगर पालिका द्वारा संचालित रैनबसेरेे की व्यवस्थाओं का जायजा लेने आम आदमी बनकर जा पहुंचे. इसके बाद वहां रुके यात्री और रैनबसेरे के कर्मचारी अचरज में पड़ गए.
कलेक्टर ने रैनबसेरे के सभी कमरों का जायजा लेते हुए यहां विश्राम कर रहे लोगों से सुविधाओं की जानकारी ली. वहीं, केयरटेकर से चर्चा कर शौचालय सहित कुछ कमियों के बारे में नगर पालिका सीएमओ को तत्काल फोन कर निर्देश भी दिए. कलेक्टर के साथ ज्वाइंट कलेक्टर नवजीवन पंवार और करहल एसडीएम भी मौजूद रहे.
रैनबसेरे से 200 मीटर दूर अपनी सरकारी गाड़ी से उतरकर पैदल पहुंचे डीएम ने निरीक्षण की भनक किसी को भी नहीं लगने दी. रैनबसेरे की सुविधाओं से वह संतुष्ट नज़र आए.