आज बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी का जन्मदिन है और वो 42 साल की हो गई हैं. शिल्पा शेट्टी ने बिजनेसमैन राज कुंद्रा से शादी की है लेकिन उनका नाम बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार अक्षय कुमार के साथ भी जुड़ चुका है. जानें- क्यों हुआ था उनका अक्षय से ब्रेकअप और कैसे हुई राज कुंद्रा से उनकी शादी.
अक्षय कुमार का नाम बहुत सी बॉलीविड एक्ट्रेस के साथ जुड़ चुका है. इनमें शिल्पा शेट्टी भी शामिल हैं. दोनों ने साथ में फिल्म कुछ फिल्मों में काम किया था इसके बाद दोनों का नाम जुड़ने लगा और अक्सर उनकी खबरें आने लगीं.
बताया जाता है कि दोनों का रिश्ता लगभग एक साल तक चला और इसके बाद शिल्पा ने अक्षय से दूरियां बना लीं थीं. बताया जाता है कि अक्षय शिल्पा को छोड़कर ट्विंकल को डेट करने लगे थे.
शिल्पा इस बात से नाराज हो गईं और उन्होंने अक्षय से ब्रेकअप कर लिया.
बाद में अक्षय ने ट्विंकल से 17 जनवरी 2001 को शादी कर ली.
इसके बाद शिल्पा की मुलाकात बिजनेसमैन राज कुंद्रा से हुई. बताया जाता है कि दोनों की मुलाकात उस समय हुई जब शिल्पा अपने परफ्यूम ब्रैंड एस2 को प्रमोट कर रही थीं. शिल्पा के परफ्यूम ब्रैंड के प्रमोशन में राज कुंद्रा ने शिल्पा शेट्टी की मदद की थी.
इसके बाद से ही दोनों के अफेयर की खबरें आने लगी थीं लेकिन राज ने इस खबरे से इंकार कर दिया. उन्होंने कहा कि हम दोनों केवल दोस्त हैं. मेरा शिल्पा के साथ उनके परफ्यूम को लेकर बिजनेस रिलेशनशिप है.
इसके बाद दोनों साथ समय बिताने लगे और अक्सर साथ देखे जाने लगे. बाद में शिल्पा ने इस बात को स्वीकार किया कि वो किसी को डेट कर रही हैं हालांकि उन्होंने राज कुंद्रा का नाम नहीं लिया. इससे यह साफ हो गया था कि शिल्पा और राज एक दूसरे को डेट कर रहे हैं.
राज शिल्पा से मिलने से पहले शादीशुदा थे. राज कुंद्रा की पूर्व पत्नी अंजलि ने शिल्पा पर उनकी शादी तोड़ने का आरोप लगाया छाय उन्होंने कहा था कि शिल्पा की वजह से उनकी शादी टूटी और उन्हीं की वजह से राज ने उन्हें और उनकी बेटी को छोड़ा.
अंजलि की बातों से शिल्पा काफी परेशान हुईं और उन्होंने साफ किया कि जब अंजलि अपने पति को छोड़कर गईं थी तब तक मैं उनको जानती भी नहीं थी.
इसके बाद राज कुंद्रा ने भी यही बात कही. उन्होंने कहा कि मेरी शादी 12 महीने पहले टूट चुकी है. उसका शिल्पा से कोई लेना देना नहीं है.
बाद में दोनों को लेकर कई तरह की बातें आती रहीं लेकिन उन्होंने शादी करने का फैसला कर लिया था. जिसके बाद 22 नवंबर 2009 में दोनों ने शादी कर ली.
इसके बाद 21 मई 2012 को दोनों एक बच्चे के पेरेंट्स बने. उनके बेटे का नाम वियान है.