मंगलवार को एक मजदूर आनंदी लाल कुशवाहा को भी पन्ना की धरा ने रंक से राजा बना दिया और बेशकीमती उज्ज्वल जैम क्वालिटी का हीरा मिला है, जिसकी अनुमानित कीमत 50 लाख रुपये से ज्यादा बताई जा रही है. अमूमन 1 कैरेट हीरे का मूल्य 5 लाख रुपये होता है और यह जो हीरा मिला है, उसका वजन 10 कैरेट से ज्यादा है.