लेकिन...अथिना जेरेमी के प्रयास से इंप्रेस हो गईं
जेरेमी की गोल्डफिश तो मारी गई लेकिन अथिना उनके इस प्रयास से इंप्रेस हो गईं. हालांकि स्थानीय मीडिया को अथिना ने बताया कि वे मछली के मरने से बेहद दुखी हैं. मकड़ियां छोटी मछलियों का शिकार करती हैं लेकिन ऐसा पहली बार देखा है कि अपने सो दोगुनी-तिगुनी बड़ी गोल्डफिश का शिकार किसी मछली ने किया हो. (प्रतीकात्मक तस्वीर)