क्या मकड़ियां सांपों को खा सकती हैं? सुनने में ये बहुत अजीब लग सकता है लेकिन जर्नल ऑफ आरेक्नोलॉजी की एक नई स्टडी के मुताबिक ये सच है और इस स्टडी के सामने आने के बाद कई शोधकर्ता भी काफी हैरान रह गए थे. (प्रतीकात्मक तस्वीर/getty images)
इस स्टडी के लीडर और यूनिवर्सिटी ऑफ बेसल में मकड़ियों के विशेषज्ञ मार्टिन नायफ्लेर का कहना था कि मैं ये जानकर काफी हैरान था कि सिर्फ अंटाकर्टिका को छोड़कर मकड़ियों द्वारा सांपों को खा लेने की प्रक्रिया दुनिया के लगभग सभी महाद्वीपों पर होती रही है. मकड़ियों के कई समूह सांपों को मारने और उन्हें खाने में सहज होते हैं. (प्रतीकात्मक तस्वीर/getty images)
मार्टिन और उनके सहयोगी जे व्हीटफील्ड गिबॉन्स ने साइंटीफिक लिटरेचर, सोशल मीडिया साइट्स, न्यूज कवरेज, नेशनल ज्योग्राफिक के पुराने अंकों के सहारे 300 ऐसी घटनाओं के बारे में रिसर्च की जिसमें मकड़ियों ने सांपों को अपना शिकार बनाया हुआ था. इस डाटा में 40 मकड़ियों की प्रजातियां और 90 सांपों की प्रजातियां शामिल थीं. (प्रतीकात्मक तस्वीर/getty images)
इस रिपोर्ट के मुताबिक, Tarantulas नाम की मकड़ियों को अपने बड़े साइज के कारण आमतौर पर शिकार करने के मामले में बेहद खतरनाक माना जाता है. हालांकि सांपों को खाने के मामले में Theridiids नाम की मकड़ियां सबसे आगे हैं. वे आमतौर पर 10 इंच लंबे सांपों का शिकार करती हैं. (प्रतीकात्मक तस्वीर/getty images)
आमतौर पर ये मकड़ियां बेहद पक्के जालों का निर्माण करती हैं और सांप को फंसा लेती हैं. एक बार सांप के फंसने के बाद ये मकड़ियां इन्हें काटकर जहर भर देती हैं और अपने शिकार को जख्मी कर देती है. हालांकि, सांप भी अपने आपको बचाने की कोशिश करते हैं लेकिन स्पाइडर के छोटे साइज के कारण वे अक्सर असफल रहते हैं. (प्रतीकात्मक तस्वीर/getty images)
खास बात ये है कि सांपों और मकड़ियों के मुकाबले में इंसानों की महत्वपूर्ण भूमिका रही है. रिपोर्ट के अनुसार, सांपों और मकड़ियों के बीच हुई 319 भिड़ंत में 87 प्रतिशत मामलों में मकड़ी ने सांप को मार गिराया. महज डेढ़ प्रतिशत मामलों में सांप भागने में सफल रहे वही 11 प्रतिशत मामलों में इंसानों ने सांपों को मकड़ियों से चंगुल से छुड़ाया. (प्रतीकात्मक तस्वीर/getty images)