मां ने डॉक्टरों को बताया कि उनकी बेटी जब दो महीने पहले खिलौने से खेल रही थी उसी दौरान उसने लगभग 50 चुंबकीय मोतियों को निगल लिया था, जिसे बकीबॉल भी कहा जाता है. ऐसा होने के बावजूद बच्ची के माता-पिता ने इस पर बहुत अधिक ध्यान नहीं दिया और सोचा कि अस्पताल से रिपोर्ट मिलने के बाद इन छोटी गेंदों को बाहर निकाल दिया जाएगा. (तस्वीर -
@Jinan children's hospital we chat)