scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

जब बच्ची के पेट में मिले 190 मैग्नेटिक बॉल, डॉक्टर भी रह गए दंग

जब बच्ची के पेट में मिले 190 मैग्नेटिक बॉल, डॉक्टर भी रह गए दंग
  • 1/5
चीन में एक बच्ची की तबियत खराब होने के बाद जब डॉक्टरों ने उसकी जांच की तो उनके भी होश उड़ गए. उस पांच साल की बच्ची के पेट से 190 मैग्नेटिक बॉल (मोती) निकले हैं जिसे खेलने के दौरान उसने निगल लिया था.  (तस्वीर -  
@Jinan children's hospital we chat)
जब बच्ची के पेट में मिले 190 मैग्नेटिक बॉल, डॉक्टर भी रह गए दंग
  • 2/5
बच्ची को पेट में दर्द होने के बाद उसके माता-पिता उसे लेकर अस्पताल पहुंचे थे. डॉक्टर भी उस वक्त हैरान रह गए जब उन्होंने एक्स-रे में बच्ची के पेट में सैकड़ों मैग्नेटिक बॉल (मोती के आकार के) देखे. करीब दो महीने से बच्ची के पेट में वो फंसे हुए थे.  (तस्वीर -  
@Jinan children's hospital we chat)
जब बच्ची के पेट में मिले 190 मैग्नेटिक बॉल, डॉक्टर भी रह गए दंग
  • 3/5
मां ने डॉक्टरों को बताया कि उनकी बेटी जब दो महीने पहले खिलौने से खेल रही थी उसी दौरान उसने लगभग 50 चुंबकीय मोतियों को निगल लिया था, जिसे बकीबॉल भी कहा जाता है. ऐसा होने के बावजूद बच्ची के माता-पिता ने इस पर बहुत अधिक ध्यान नहीं दिया और सोचा कि अस्पताल से रिपोर्ट मिलने के बाद इन छोटी गेंदों को बाहर निकाल दिया जाएगा.  (तस्वीर -  
@Jinan children's hospital we chat)
Advertisement
जब बच्ची के पेट में मिले 190 मैग्नेटिक बॉल, डॉक्टर भी रह गए दंग
  • 4/5
जानकारी के मुताबिक उस छोटी बच्ची को बकीबॉलों को निगलते हुए कोई असुविधा या दर्द महसूस नहीं हुआ था. अस्पताल ने कहा कि बच्ची को अंतत: जांच के लिए जिनान अस्पताल  ले जाया गया.  (तस्वीर -  
@Jinan children's hospital we chat)
जब बच्ची के पेट में मिले 190 मैग्नेटिक बॉल, डॉक्टर भी रह गए दंग
  • 5/5
इसके बाद बच्ची की मां ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो डालते हुए दूसरे अभिवावकों को इन खिलौने की माला को निगलने के खतरों के प्रति सावधान किया. चीन के डॉक्टरों ने एक इमरजेंसी ऑपरेशन के बाद बच्ची के पेट से चुंबकीय गेंदों को बाहर निकाल दिया. ऑपरेशन के दौरान ली गई एक तस्वीर में दिखाया गया है कि कैसे सर्जन ने बच्ची के पेट से इन मैग्नेटिक गेंदों को बाहर निकाला. (तस्वीर -  
@Jinan children's hospital we chat)
Advertisement
Advertisement