scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

'जूम मीटिंग वाली श्वेता' के नाम पर मीम के बाद अब बने ऐड!

एक ऑडियो लीक से छाई श्वेता
  • 1/7

सोशल मीडिया पर श्वेता नाम से वायरल हुए एक ऑडियो ने तहलका मचा दिया है. इसे सुनकर हर कोई हैरान हो रहा है. लोग इस ऑडियो को बड़े चटकारे लेकर सुन रहे हैं और तरह तरह के मीम्स बना रहे हैं. इसी बीच कंपनियों ने भी अपने विज्ञापनों में हैशटैग श्वेता का इस्तेमाल कर दिलचस्प कहानियां बनाई हैं.

एक ऑडियो लीक से छाई श्वेता
  • 2/7

दरअसल, जोमैटो से लेकर फ्लिपकार्ट और नेटफ्लिक्स ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में हैशटैग श्वेता का इस्तेमाल किया है. किसी ने ऑडियो पर चुटकी ली है तो कोई मीटिंग के दौरान ना बोलने की सलाह दे रहा है. 

एक ऑडियो लीक से छाई श्वेता
  • 3/7

क्या है मामला: सोशल मीडिया पर एक ऑडियो वायरल हुआ. वायरल हुए ऑडियो को सुनकर ऐसा लग रहा है कि लड़की घर पर अपने दफ्तर की मीटिंग करने के बाद अपने लैपटॉप या डेस्कटॉप का माइक बंद करना भूल गई और अपनी किसी दोस्त के साथ कुछ पर्सनल बातें करने लगी. 

Advertisement
एक ऑडियो लीक से छाई श्वेता
  • 4/7

इस दौरान उसके कुछ साथी श्वेता माइक बंद कर दो, माइक बंद कर दो श्वेता, सब सुन रहे हैं बोलते हैं, लेकिन लड़की को किसी आवाज सुनाई नहीं देती और वो अपनी बात कहे जा रही है. अब सोशल मीडिया पर तरह तरह के मीम्स बन रहे हैं. 

एक ऑडियो लीक से छाई श्वेता
  • 5/7

लड़की किसी लड़के और लड़की के बीच प्रेम संबंध की बात कर रही है और उसके दफ्तर के साथी सब सुन रहे हैं. वो लड़की को बार बार चुप रहने के लिए बोल रहे हैं. लेकिन उसे किसी बात सुनाई नहीं देती. लड़की के दोस्त बोलते हैं कि इसे हमारी आवाज सुनाई नहीं दे रही है. 

एक ऑडियो लीक से छाई श्वेता
  • 6/7

इसके बाद अंततः लड़की को फोन किया जाता है और उसे बताया जाता है उसने अबतक जो भी बातें की कई लोगों ने सुन ली हैं. फिर इस ऑडियो को सोशल मीडिया की कई साइट्स पर अपलोड कर दिया जाता है. देखते ही देखते वायरल होने लगता है.

एक ऑडियो लीक से छाई श्वेता
  • 7/7

बता दें कि जब से वर्क फ्रॉम होम शुरू हुआ है इस तरह के कई वाकये सामने आए हैं. हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें एक शख्स जूम पर अपने दफ्तर की मीटिंग कर रहा था. उसी दौरान उसकी पत्नी आती है और उसे किस करने की कोशिश करने लगती है.

Advertisement
Advertisement