राजस्थान के धौलपुर जिले के सैपऊ उपखंड के पुराने बाजार में उस समय हलचल मच गई, जब पुरानी हवेली की खुदाई करते समय पीतल के कलश में चांदी के सिक्के निकल गए. एक साथ इतने सारे चांदी के सिक्कों को देखकर मजदूर भौचक्का रह गया. जमीन से चांदी के सिक्कों की भनक आसपास के लोगों को लगी तो मौके पर भीड़ इकट्ठा हो गई.
(फोटो- उमेश मिश्रा)
मजूदर सिक्कों से भरा कलश लेकर भागने लागा और लोग भी उसके पीछे दौड़ने लगे. इस दौरान मजदूर ने कलश से कुछ सिक्कों को निकाल कर भीड़ की तरफ फेंके और लोग सिक्कों को लूटने लगे. खबर सुनकर उपखंड प्रशासन एवं पुलिस मौके पर पहुंच गई और बुनियाद की खुदाई कर रहा मजदूर फरार हो गया, जिसकी तलाश की जा रही है.
पुलिस एवं उपखंड प्रशासन ने मौके से 140 चांदी के सिक्के बरामद किए. जांच के दौरान पता चला कि ये चांदी के सिक्के ब्रिटिश काल के हैं और उन पर एडवर्ड सातवें किंग एम्परर लिखा है. प्रशासन ने इन सिक्कों को जब्त कर कोषालय दफ्तर में रखवा दिया है.
जानकारी के मुताबिक, सैपऊ उपखंड के पुराने बाजार निवासी व्यापारी कृष्णा सेठ पुरानी हवेली को तुड़वा कर नवीन निर्माण करा रहा था. करीब आधा दर्जन मजदूर जमीन पर बुनियाद की खुदाई कर रहे थे. खुदाई के दौरान एक मजदूर का फावड़ा पीतल के कलश पर लग गया. मजदूर ने जब मिट्टी को कुरेद कर देखा तो पीतल का कलश गढ़ा हुआ था, जिसके अंदर भारी तादाद में चांदी के करीब सौ वर्ष से अधिक पुराने सिक्के भरे हुए थे.
ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि यह सिक्के सौ साल पुराने हैं. तहसीलदार आशाराम गुर्जर का कहा कि खुदाई के दौरान चांदी के 140 सिक्के मिले हैं. उन्हें जब्त कर ट्रेजरी में रखवा दिया गया है. यह सिक्के विक्टोरिया काल के हैं, हम यहां मौके पर खुदाई कराएंगे क्योंकि इस जगह पर और सिक्के निकलने की संभावना है. प्रशासन ने मौके पर दो पुलिसकर्मी तैनात कर दिए हैं.