scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

वैज्ञानिकों ने बनाई कोरोना टेस्टिंग की नई तकनीक, 36 मिनट में रिजल्ट

वैज्ञानिकों ने बनाई कोरोना टेस्टिंग की नई तकनीक, 36 मिनट में मिलेगा रिजल्ट
  • 1/7
कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के लिए कम टेस्टिंग और परीक्षण के परिणाम में आने होने वाली देरी को भी एक प्रमुख कारण माना जा रहा है. ऐसे में सिंगापुर के विशेषज्ञों और वैज्ञानिकों ने ऐसी तकनीक विकसित की है, जिससे सिर्फ जांच के 36 मिनट बाद पता लगाया जा सकता है कि मरीज कोरोना संक्रमित है या नहीं. (सभी तस्वीरें सांकेतिक हैं)
वैज्ञानिकों ने बनाई कोरोना टेस्टिंग की नई तकनीक, 36 मिनट में मिलेगा रिजल्ट
  • 2/7
अभी जिस तरह से जांच की जाती है उसमें रिजल्ट आने में कई घंटे लग जाते हैं और तब तक पॉजिटिव हो चुके व्यक्ति के संपर्क में आने से और भी लोग संक्रमित हो जाते हैं. इतना ही नहीं अभी के टेस्टिंग तकनीक में सही रिजल्ट के लिए उच्च प्रशिक्षित तकनीकी कर्मचारियों की भी जरूरत होती है.

वैज्ञानिकों ने बनाई कोरोना टेस्टिंग की नई तकनीक, 36 मिनट में मिलेगा रिजल्ट
  • 3/7
इन्हीं समस्याओं को ध्यान में रखकर सिंगापुर के विशेषज्ञों ने ऐसी तकनीक विकसित की, जिससे सिर्फ 36 मिनट में किसी भी व्यक्ति में कोरोना संक्रमण का पता लगाया जा सकता है.

Advertisement
वैज्ञानिकों ने बनाई कोरोना टेस्टिंग की नई तकनीक, 36 मिनट में मिलेगा रिजल्ट
  • 4/7
सिंगापुर के नानयांग टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी (NTC) के मेडिसिन विशेषज्ञों ने नई टेस्टिंग की तकनीक को लेकर लैब्स को जांच में लगने वाले समय को कम से कम करने और सस्ता करने की तकनीक को लेकर कई सुझाव दिए हैं.
वैज्ञानिकों ने बनाई कोरोना टेस्टिंग की नई तकनीक, 36 मिनट में मिलेगा रिजल्ट
  • 5/7
वैज्ञानिकों ने जिस नई तकनीक को जांच के लिए विकसित किया है उसका नाम  पोलीमरेज चेन रिएक्शन यानि पीसीआर है. इस तकनीक के जरिए  मशीन संदिग्ध में वायरल अनुवांशिक कणों को बार-बार से कॉपी कर उसकी जांच करता है ताकि सोर्स सीओवी 2 के किसी भी लक्षण का पता चल सके.
वैज्ञानिकों ने बनाई कोरोना टेस्टिंग की नई तकनीक, 36 मिनट में मिलेगा रिजल्ट
  • 6/7
इसके साथ ही आरएनए की जांच की जाती है जिसमें आमतौर पर सबसे अधिक समय लगता है. इसके बाद रोगी के सैंपल में अन्य घटकों से आरएनए को अलग कर पता लगाया जाता है कि व्यक्ति संक्रमित है या नहीं.
वैज्ञानिकों ने बनाई कोरोना टेस्टिंग की नई तकनीक, 36 मिनट में मिलेगा रिजल्ट
  • 7/7
इस तकनीकी की पूरी जानकारी जीन्स में प्रकाशित की गई है. हालांकि इस तकनीक के जरिए टेस्टिंग में जिस केमिकल (रसायन) का इस्तेमाल किया जाता है दुनिया में उसकी आपूर्ति कम ही होती है.
Advertisement
Advertisement