scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

चीन और पाकिस्तान की तुलना में भारत की कितनी है परमाणु ताकत?

चीन और पाकिस्तान की तुलना में भारत की कितनी है परमाणु ताकत?
  • 1/10
पिछले कुछ समय से पाकिस्तान और चीन से सटी भारत की सीमा पर लगातार तनाव देखने को मिल रहा है. इसी बीच एक रिपोर्ट में भारत, पाकिस्तान और चीन समेत कई देशों के परमाणु हथियारों के जखीरों के बारे में बताया गया है. 

(Photo: Getty)
चीन और पाकिस्तान की तुलना में भारत की कितनी है परमाणु ताकत?
  • 2/10
दरअसल, आर्म्स वॉचडॉग स्टॉकहोम इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंस्टीट्यूट (सिप्री) द्वारा जारी ईयरबुक 2020 की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि चीन बहुत तेजी से परमाणु हथियार बना रहा है. हालांकि भारत और पाकिस्‍तान ने भी प‍िछले एक साल में परमाणु हथियारों की संख्‍या को बढ़ाया है. 

(Photo: @SIPRIorg)

चीन और पाकिस्तान की तुलना में भारत की कितनी है परमाणु ताकत?
  • 3/10
भारत के परमाणु हथियार चीन और पाकिस्तान दोनों से कम हैं. भारत के पास चीन के आधे से भी कम परमाणु हथियार हैं. सिप्री की रिपोर्ट के मुताबिक भारत के पास 150, पाकिस्तान के पास 160 और चीन के पास 320 परमाणु हथियार हैं. चीन ने पिछले एक साल में 30 परमाणु हथियार बढ़ाए हैं. 

(Photo: @SIPRIorg)
Advertisement
चीन और पाकिस्तान की तुलना में भारत की कितनी है परमाणु ताकत?
  • 4/10
सिप्री की ईयरबुक 2020 लॉन्च के दौरान एक बयान में कहा गया कि चीन अपने परमाणु शस्त्रागार का 'महत्वपूर्ण आधुनिकीकरण' कर रहा है और पहली बार एक 'कथित परमाणु परीक्षण' विकसित कर रहा है. भारत और पाकिस्तान भी धीरे-धीरे अपने परमाणु बलों के आकार और विविधता को बढ़ा रहे हैं. 

(Photo: @SIPRIorg)
चीन और पाकिस्तान की तुलना में भारत की कितनी है परमाणु ताकत?
  • 5/10
उधर दुनिया के 90 प्रतिशत परमाणु हथियार रखने वाले अमेरिका और रूस ने परमाणु हथियारों को थोड़ा सा कम किया है. दुनिया के परमाणु हथियार संपन्‍न देशों अमेरिका, रूस, ब्रिटेन, फ्रांस, चीन, भारत, पाकिस्‍तान, इजरायल, उत्‍तर कोरिया के पास कुल 13,400 परमाणु हथियार हैं. परमाणु हथियारों की संख्‍या पिछले साल 13,865 थी. 

(Photo: @SIPRIorg)
चीन और पाकिस्तान की तुलना में भारत की कितनी है परमाणु ताकत?
  • 6/10
जनवरी 2020 तक नौ परमाणु हथियार संपन्न देशों में अमेरिका, रूस, ब्रिटेन, फ्रांस, चीन, भारत, पाकिस्तान, इजरायल और उत्तर कोरिया शामिल हैं. इनके पास कुल मिलाकर 13,400 परमाणु हथियारों का अनुमान लगाया गया है. 

(Photo: Getty)
चीन और पाकिस्तान की तुलना में भारत की कितनी है परमाणु ताकत?
  • 7/10
परमाणु हथियार के मामले में कौन किस स्थान पर? 

स्टॉकहोम के इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंस्टीट्यूट यानी सिप्री की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, रूस अभी भी सबसे अधिक परमाणु हथियार संपन्न देशों की सूची में शीर्ष पर है. रूस के पास 6375 न्यूक्लियर बम हैं. 

(Photo: Getty)

चीन और पाकिस्तान की तुलना में भारत की कितनी है परमाणु ताकत?
  • 8/10
सबसे अधिक न्यूक्लियर बम वाले देशों की सूची में अमेरिका दूसरे नंबर पर है. उसके पास 5800 न्यूक्लियर बम हैं. रूस से करीब 500 कम. इसके बाद चीन और फ्रांस हैं. चीन के पास 320 और फ्रांस के पास 290 न्यूक्लियर हथियार हैं. 

(Photo: Getty)

चीन और पाकिस्तान की तुलना में भारत की कितनी है परमाणु ताकत?
  • 9/10
इसके अलावा ब्रिटेन के पास जहां 215 न्यूक्लियर बम हैं, वहीं, पाकिस्तान के पास 160, भारत के पास 150  न्यूक्लियर बम हैं. वहीं, इजरायल के पास 90 और नॉर्थ कोरिया के पास 30 से 40 न्यूक्लियर बम हैं.


Advertisement
चीन और पाकिस्तान की तुलना में भारत की कितनी है परमाणु ताकत?
  • 10/10
इन सबके बीच चीन बहुत तेजी से अपने परमाणु हथियारों के जखीरे को आधुनिक बना रहा है और संख्‍या बढ़ा रहा है. चीन अपनी न्‍यूक्लियर क्षमता को बढ़ा रहा है ताकि जमीन, हवा और समुद्र से परमाणु हथियारों को दागा जा सके. 

(Photo: Getty)
Advertisement
Advertisement