उधर दुनिया के 90 प्रतिशत परमाणु
हथियार रखने वाले अमेरिका और रूस ने परमाणु हथियारों को थोड़ा सा कम किया
है. दुनिया के परमाणु हथियार संपन्न देशों अमेरिका, रूस, ब्रिटेन, फ्रांस,
चीन, भारत, पाकिस्तान, इजरायल, उत्तर कोरिया के पास कुल 13,400 परमाणु
हथियार हैं. परमाणु हथियारों की संख्या पिछले साल 13,865 थी.
(Photo: @SIPRIorg)